50 हजार की राखी के लिए कहां मची है होड़, आखिर क्या खास है इसमें

By Team Mynation  |  First Published Aug 25, 2018, 5:14 PM IST

गुजरात के सूरत में 22 कैरेट सोने पर ढाली गई राखियों के लिए हजारों रुपये खर्च करने को तैयार हैं लोग। पीएम मोदी के चेहरे वाली राखी बिक रही 50 हजार रुपये में। योगी और विजय रूपाणी के चेहरे वाली राखियों की भी भारी मांग

रक्षा बंधन के मौके पर तरह-तरह की राखियां बिकना कोई नई बात नहीं है। लेकिन इन दिनों गुजरात के शहर सूरत में एक नया शौक लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। सोने की राखियों का। अब आप कहेंगे कि इसमें कौन सी नई बात है। कई बहनें अपने भाइयों को कलाई पर सोने की राखियां बांधती हैं। तो यहां जान लें कि ये कोई आम राखियां नहीं हैं। ये नेताओं के चेहरे वाली राखियां हैं। इन्हें 22 कैरेट सोने पर ढाला गया है। महिलाओं में इन खरीदने की होड़ मची हुई है। सबसे ज्यादा मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे वाली राखी की है। उनके चेहरे वाली एक राखी की कीमत 50,000 रुपये है। इसके बावजूद लोग राखी खरीदने को बेचैन नजर आ रहे हैं। 

सूरत की एक दुकान पर पीएम मोदी के चेहरे वाली सोने की राखी खरीद रही एक ग्राहक श्रद्धा शाह ने कहा, 'मैं इस राखी को अपने भाई की कलाई पर बांधूंगी और दुआ करूंगी कि एक दिन नरेंद्र भाई की तरह उसके चेहरे वाली राखियां भी लोग खरीदें।'

प्रधानमंत्री मोदी के अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गुजरात के सीएम विजय रूपाणी के चेहरे वाली राखी की भारी मांग है। 

दुकान के मालिक मिलन ने कहा, 'हमने अलग-अलग नेताओं के चेहरे वाली 50 राखियां तैयार की हैं। इनमें से 47 हाथोंहाथ बिक गईं। हमारे पर इन राखियों के सैकड़ों ऑर्डर हैं। हमें रक्षा बंधन से पहले सभी की डिलीवरी देनी है।' 

मिलन ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गुजरात के मुख्यमंत्री और आदित्यनाथ प्रेरणा देने वाली शख्सियतें हैं। वे देश की जनता के लिए काफी कुछ कर रहे हैं।'

रक्षा बंधन के इस सीजन में सूरत में नेताओं की तस्वीरों वाले सुनहरे फोइल में पैक लड्डू भी काफी चर्चाओं में हैं। ये 9,000 प्रति किलोग्राम बिक रहे हैं। 

click me!