शराब के नशे में धुत शख्स ने लिव-इन पार्टनर की नाबालिग बेटी का किया बलात्कार

Published : Oct 10, 2018, 09:45 AM IST
शराब के नशे में धुत शख्स ने लिव-इन पार्टनर की नाबालिग बेटी का किया बलात्कार

सार

लड़की की मां जब घर लौटी तब पीड़िता ने उसे पूरी बात बताई।

गाजियाबाद में एक व्यक्ति ने अपने साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही एक महिला की 10 साल की नाबालिग बेटी से कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि सोमवार रात को यह घटना तब हुई जब घरेलू सहायिका के तौर पर काम करने वाली पीड़िता की मां अपनी नाबालिग बेटी को अकेले छोड़ कर काम के लिए बाहर गई हुई थी। 

एसपी (सिटी) श्लोक कुमार के मुताबिक, टेंट हाउस में काम करने वाला आरोपी पूरन शराब पीकर घर पहुंचा, जिसके बाद उसने लड़की से कथित तौर पर बलात्कार किया।

लड़की की मां जब घर लौटी तब पीड़िता ने उसे पूरी बात बताई।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसके आधार पर विजय नगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है।

एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली