प्रधानमंत्री के भाषण पर लाल बहादुर शास्त्री की नातिन ने कहा कि...

 |  First Published Jul 21, 2018, 6:37 PM IST

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव चर्चा बेहद रोचक रही। पक्ष, विपक्ष दोनों की तरफ से जोरदार हमले बोले गए। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोपों की बौछार तो की लेकिन पीएम ने लोकसभा में अपने अंदाज और भाषण से लोगों का दिल जीत लिया।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जुबान फिसली तो उन्होंने बाहर को ‘बार’ बोल दिया। इसपर सदन में जमकर हंसी-ठहाका हुआ।
प्रधानमंत्री भी राहुल गांधी की बातों पर दिल खोल कर हंसे। राहुल गांधी ने तो यहां तक कह दिया कि प्रधानमंत्री मेरी आंखों में आंख नहीं डाल सकते, इस बात पर हंसी ठहाका हुआ।
इसके बाद जब बारी आई प्रधानमंत्री के बोलने की तो उन्होंने हर एक सवाल का भरपूर जवाब दिया। पीएम मोदी ने अपने भाषण में राहुल गांधी पर बरसते हुए कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने आंख मिलाने की जुर्रत की थी, देवगौड़ा ने आंख मिलाने की कोशिश की थी, चौधरी चरण सिंह ने आंख मिलाने की कोशिश की, सरदार पटेल ने आंख मिलाने की कोशिश की, मुलायम सिंह ने आंख मिलाने की कोशिश, इन सभी नेताओं का क्या हाल हुआ, ये सबके सामने है। 
प्रधानमंत्री के इस भाषण से पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की नातिन बहुत ज्यादा प्रभावित हुई हैं।
कांग्रेस की तरफ से देश के प्रधानमंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री की नातिन महिमा शास्त्री ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान के पीएम मोदी के भाषण के बाद ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा है कि “जब बाबूजी का ताशकंद में निधन हो गया था तो मेरे पिता 9वीं कक्षा में थे, उन्होंने पीएम के रूप में भारत में क्या किया वो सब कहानियां हैं। हम बहुत भाग्यशाली हैं जो हमें पीएम मोदी जैसे नेता मिले हैं जो इतने दृढ़ विश्वास से बात करते हुए गर्व की पूर्ण भावना रखते हैं। 

When Babuji passed away in Tashkent my dad was in class 9th. All I have heard is stories about him & what he has done for India as a PM.
It is an absolute feeling of pride to see our PM Modi speak with so much conviction. We are fortunate to have him as our leader

— MAHIMA SHASTRI (@MahimaShastri)


वामपंथी नेता सीताराम येचुरी ने ट्वीट करके पीएम के भाषण पर निशाना साधा था। इसके जवाब में महिमा शास्त्री ने लिखा है लगता है कि येचुरी ने स्पीच ठीक से सुनी नहीं थी। और लगता है कि इनका सारा विरोध और प्रदर्शन पहले से फिक्स था और शायद ही ये सब राहुल गांधी की आंख मारने वाली हरकत से ध्यान हटाना चाहते हैं।

Clearly he did not hear the speech of our PM ! Also, the common USE of word "disconnected" amongst and opposition suggest ➡️ that it was all staged but it back fired !

Now the sulk begins & ofcourse a complete discourse to save Rahul Gandhi from "The wink" ! https://t.co/m9xt8hxbd7

— MAHIMA SHASTRI (@MahimaShastri)
click me!