mynation_hindi

बड़ी गलती कर बैठे शशि थरूर, जब मुसलमानी टोपी के लिए उड़ाया पीएम का मज़ाक

Published : Aug 06, 2018, 07:09 PM IST
बड़ी गलती कर बैठे शशि थरूर, जब मुसलमानी टोपी के लिए उड़ाया पीएम का मज़ाक

सार

किसी संस्कृति का सम्मान शशि थरूर को मजाक लगता है। प्रधानमंत्री के नागा टोपी पहनने पर थरूर को एतराज है। वो इस पर मजाक करते हैं।

शशि थरूर अपने बयान को लेकर फिर से विवादों में हैं। तिरुअनंतपुर में थरूर ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और कहा कि वो मुसलमानों की टोपी नहीं पहनते। इसके बाद पीएम ने जो बोला वो देश के लिए असम्मान की बात है। थरूर के मुताबिक मुसलमानी टोपी छोड़ कर कुछ भी पहन सकते हैं चाहे वो कितनी भी अजीबो-गरीब क्यों ना हो।

Image may contain: 2 people, hatImage may contain: 2 people, hat

इसी क्रम में उन्होंने नागा संस्कृति और वहां के लोगों का मजाक उड़ा दिया। उनके मुताबिक ये टोपियां बेकार होती हैं। इन टोपियों में पंख लगा होता है।

 

प्रधानमंत्री का किसी इलाके विशेष का वेश-भूषा वहां के लोगों के सम्मान में होता है, जिसका मतलब शशि थरूर ने सीधा उलट दिया है। माय नेशन आपको दिखाता है पीएम के तमाम स्थानीय रंग जो किसी संस्कृति के सम्मान में वो पहनते-ओढ़ते हैं।

थरूर ने बकायदा ये बात कही कि पीएम जहां जाते हैं वहां की टोपियां पहनते हैं बस मुसलमानों की ही टोपी नहीं पहनते। इसी दौरान उन्होंने नागा टोपी को हास्यास्पद करार दिया।

थरूर का वो बयान जिस पर विवाद पैदा हो गया है:

"

PREV

Recommended Stories

अटल बिहारी वाजपेयी के यादगार भाषण जो बार-बार सुने जाएंगे
अटल बिहारी वाजपेयी के यादगार भाषण जो बार-बार सुने जाएंगे
मराठा आरक्षण विधेयक सर्वसम्मति से पास: शिक्षा और सरकारी नौकरियों में मिलेगा 10 प्रतिशत आरक्षण
मराठा आरक्षण विधेयक सर्वसम्मति से पास: शिक्षा और सरकारी नौकरियों में मिलेगा 10 प्रतिशत आरक्षण