mynation_hindi

आज नागरिकता कानून को लेकर सड़कों पर उतरेगी राजद

Team MyNation   | Asianet News
Published : Dec 21, 2019, 08:24 AM IST
आज नागरिकता कानून को लेकर सड़कों पर उतरेगी राजद

सार

नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। हालांकि इन कानून के लिए बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने केन्द्र सरकार को समर्थन दिया था। लिहाजा राजद इसका विरोध कर रही है। पिछले दिनों ही नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पटना में राजद और जदयू में पोस्टर वार शुरू हुआ था और दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था।

पटना। राष्ट्रीय जनता दल आज नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर सड़कों में उतरेगी। हालांकि देशभर में हो रहे प्रदर्शन के बाद राजद इसके लिए देर से सड़कों में उतर रही है। राजद के बिहार बंद के लिए राज्य के अन्य विपक्षी दलों ने भी उसे समर्थन दिया है। हालांकि राज्य सरकार ने विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त करने का आदेश दिया।

नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। हालांकि इन कानून के लिए बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने केन्द्र सरकार को समर्थन दिया था। लिहाजा राजद इसका विरोध कर रही है। पिछले दिनों ही नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पटना में राजद और जदयू में पोस्टर वार शुरू हुआ था और दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था।

लेकिन अब राजद नागरिकता संशोधन कानून को लेकर आज राजद ने बिहार बंद का आह्वान किया है। राजद को इस बंद के लिए भाकपा-माले, सीपीआई, सीपीएम और फारवर्ड ब्लॉक का साथ मिला है। राजद राज्य में दो दिन पहले हुए प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए लोगों को रिहा  करने की मांग कर रही है और इसके साथ ही जिन लोगों के खिलाफ मुकदमें दर्ज किए उन्हें वापस लेने की मांग कर रही है।  हालांकि 19 तारीख को गैरराजनैतिक दलों ने इस कानून का विरोध किया था लेकिन अब राजद इसका विरोध करने के लिए सड़कों में उतर रही है।

नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर जदयू में भी नीतीश कुमार के फैसले के खिलाफ विरोध चल रहा है। जदयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर खुलेतौर पर नीतीश कुमार के फैसले के खिलाफ बयान दे रहे हैं। हालांकि नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि वह किसी भी हाल में राज्य में एनआरसी को लागू नहीं करेगी। लेकिन विपक्षी दल नागरिकता संशोधन कानून को लेकर सरकार को घेर रहे हैं।

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे