भतीजी की शादी से वापस लौट रहे एक परिवार की चार लोगों की हादसे में मौत

Published : Jul 09, 2019, 07:13 AM IST
भतीजी की शादी से वापस लौट रहे एक परिवार की चार लोगों की हादसे में मौत

सार

प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र के मामा भांजी तालाब पावर हाउस कालोनी के निवासी रामदास विश्वकर्मा (70) अपनी पत्नी पद्मा देवी (65), पुत्र राजेश विश्वकर्मा (45) व छोटे भाई राम सवलिया विश्वकर्मा (63) के साथ अपने पैतृक गांव गोरखपुर जिले के ब्रह्मपुर थाना इलाके के चौरीचौरा से अपनी कार से वापस लौट रहे थे। रविवार रात करीब ढाई बजे जौनपुर जिले के समाधगंज बाजार के निकट कुरनीडीह गांव के मोड़ पर उनकी कार अनियंत्रित होकर पुलिया की रेलिंग से जा टकराई। 

जौनपुर. उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में रायबरेली राजमार्ग पर रविवार देर रात एक बेकाबू कार सड़क किनारे बनी पुलिया से जा टकराई। इससे कार में सवार एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दंपती व उनका पुत्र भी शामिल है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र के मामा भांजी तालाब पावर हाउस कालोनी के निवासी रामदास विश्वकर्मा (70) अपनी पत्नी पद्मा देवी (65), पुत्र राजेश विश्वकर्मा (45) व छोटे भाई राम सवलिया विश्वकर्मा (63) के साथ अपने पैतृक गांव गोरखपुर जिले के ब्रह्मपुर थाना इलाके के चौरीचौरा से अपनी कार से वापस लौट रहे थे। रविवार रात करीब ढाई बजे जौनपुर जिले के समाधगंज बाजार के निकट कुरनीडीह गांव के मोड़ पर उनकी कार अनियंत्रित होकर पुलिया की रेलिंग से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखचे उड़ गए। 

सूचना पाकर पहुंचे पुलिस वालों ने कार में सवार सभी चारों में तीन लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि गाड़ी चला रहे राजेश विश्वकर्मा की हालत गंभीर थी। मौके पर पहुंचे थाने के दरोगा अटल विहारी मिश्रा ने सहयोगी पुलिस जवानों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद चारों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक राजेश ने भी दम तोड़ दिया। कार में मिले मोबाइल फोन से पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। सोमवार की सुबह चचेरे भाई मुकेश के साथ सिकरारा थाने पर पहुंचे मृतक रामदास विश्वकर्मा के छोटे पुत्र योगेंद्र विश्वकर्मा ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। योगेंद्र ने बताया कि मेरा पैतृक गांव गोरखपुर में है। चाचा के लड़की की शादी थी, उसी में शामिल होने के बाद परिजन वापस नैनी लौट रहे थे। 

PREV

Recommended Stories

एस. आर. लुथरा इंस्टिट्यूट में ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर तृतीय छात्र सम्मेलन, 7 टीमों ने प्रस्तुत किए शोध पत्र
Inter School-Club Taekwondo Championship Surat: 16-18 जनवरी तक सूरत के 2000 खिलाड़ियों का महाकुंभ