बहरहाल इस मामले में डॉक्टरों ने रोहित की पोस्टमार्टम की फाइनल रिपोर्ट सौंप क्राइम ब्रांच को सौंप दी। जिसके मुताबिक रोहित की मौत दम घुटने और कान की नस फटने से हुई। यही नहीं क्राइम ब्रांच अभी विसरा जांच की रिपोर्ट का इंतजार कर रही। क्योंकि इसके जरिए ये भी मालूम चल सकेगा कि क्या रोहित के लीवर, किडनी और आंतों में क्या चोट आयी है। फिलहाल दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में रोहित की पत्नी अपूर्वा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर हत्याकांड के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम शक के दायरे में आयी उनकी पत्नी अपूर्वा के नार्को टेस्ट की तैयारी कर रही है. टीम आखिरी के तीन घंटों के दौरान हुए घटनाक्रम को फोकस कर सबूत जुटा रही है। हालांकि पुलिस ने रोहित शेखर के सौतेले भाई सिद्धार्थ को क्लीन चिट दे दी है। फिलहाल दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में रोहित की पत्नी अपूर्वा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक पुलिस ने अपूर्वा को हिरासत में लिया था।
असल में पुलिस का मानना है कि रोहित की हत्या में आखिरी के तीन घंटे काफी अहम है और ये इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में महत्वपूर्व हो सकते हैं। अभी तक पुलिस के हाथ में कोई पुख्ता सबूत नहीं आये हैं। हालांकि क्राइम ब्रांच ने अपूर्वा और दो नौकरों को हिरासत में लिया है। लेकिन पुछताछ में कुछ नहीं निकला है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस का मानना है कि इस मामले में जांच के लिए आखिर के तीन घंटे काफी अहम हैं क्योंकि रोहित की मौत रात तीन से चार बजे के बीच में हुई और वह रात 11 बजे कमरे में पहुंचा और 11.30 बजे वह सो गए। जाहिर है और जो भी हुआ वह इसी दौरान हुआ। लिहाजा क्राइम ब्रांच हर पहलू पर जांच कर रही है।
फिलहाल पुलिस अपूर्वा का नार्को टेस्ट कराने की तैयारी में है। लेकिन ये सब इतना आसान नहीं है और इसके लिए क्राइम ब्रांच को कोर्ट से अनुमति लेनी होगी। सीसीटीवी कैमरे में भी रात 1.30 बजे अपूर्वा ग्राउंड फ्लोर से पहली मंजिल पर स्थित रोहित के कमरे में जाते हुए दिखाई दी हैं। करीब एक घंटे के बाद वह कमरे से वापस आती है। फिलहाल इस मामले की परतों को खोलने के लिए क्राइम ब्रांच ने अपूर्वा के नाखूनों और बालों को लेकर उन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। फिलहाल इस मामले में शक के दायरे में आये रोहित के सौतेले भाई को क्लीन चिट दे दी है।
बहरहाल इस मामले में डॉक्टरों ने रोहित की पोस्टमार्टम की फाइनल रिपोर्ट सौंप क्राइम ब्रांच को सौंप दी। जिसके मुताबिक रोहित की मौत दम घुटने और कान की नस फटने से हुई। यही नहीं क्राइम ब्रांच अभी विसरा जांच की रिपोर्ट का इंतजार कर रही। क्योंकि इसके जरिए ये भी मालूम चल सकेगा कि क्या रोहित के लीवर, किडनी और आंतों में क्या चोट आयी है।