mynation_hindi

कांग्रेस का सपना 'मिस चौधरी' के हाथ में

 
Published : Jul 03, 2018, 03:51 PM IST
कांग्रेस का सपना 'मिस चौधरी' के हाथ में

सार

"तेरी आंख्या का यो काजल, मने करे सै गोरी घायल" घायल बीजेपी होगी या कांग्रेस का सपना सपना ही रहेगा ये तो वक्त बताएगा लेकिन हरियाणा की सियासत में मिस चौधरी कूद पड़ी हैं।

सपना कहती हैं, "मैं सोनिया जी, राहुल जी और प्रियंका जी से बहुत प्रभवित हूं।" सपना चौधरी अपने आदर्श नेताओं से मिलने दिल्ली भी पहुंची, कांग्रेस मुख्यालय में उनकी मुलाकात राहुल गांधी और सोनिया गांधी से तो नहीं हो सकी लेकिन कुछ आला नेता उनसे ज़रूर मिले। कांग्रेस मुख्यालय में मौजूद संवाददाताओं के सवाल के जवाब में उन्होनें कहा कि "मुझे सोनिया जी, राहुल जी और प्रियंका जी बहुत अच्छी लगती हैं. मैं उनसे मिलने आई थी लेकिन उनसे नहीं मिल पाई। आने वाले समय में मैं उनसे ज़रूर मिलूंगी"।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह कांग्रेस में शामिल होंगी तो उन्होंने कहा"मैं राजनीति में नहीं आऊंगी. मैं पार्टी के लिए प्रचार कर सकती हूं"। जानकारी के मुताबिक सपना चौधरी ने पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की है। सपना को ऐसा लगता है कि हरियाणा में कांग्रेस का ग्राफ बढ़ रहा है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, सपना चौधरी को हरियाणा में कांग्रेस के चुनाव-प्रचार की ज़िम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

सपना चौधरी उत्तर भारत में किसी पहचान की मोहताज़ नहीं हैं, उनके तमाम गाने बेहद हिट रहे। देसी अंदाज़, देसी आवाज़ के साथ उनके लटकों-झटकों ने युवाओं को दीवाना बना दिया। यूट्युब पर उनकी थिरकन को करोड़ों लोगों ने देखा और ये सिलसिला चल ही रहा है। लोकप्रियता के कारण ही वो बिग बॉस के ग्यारहवें सीज़न में  फाइनल तक पहुंचीं। कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग पर थिरकीं भी। अब इस लोकप्रियता को वो कांग्रेस के साथ मिलकर भुनाना चाहती हैं ताकि उनकी सियासी पारी भी जलवेदार हो। लेकिन चाहने और होने में बड़ा फर्क होता है और हरियाणा कांग्रेस की आपसी गुटबाज़ी इस बात को और बल देगी क्योंकि यहां के संगठन में सब 'चौधरी' ही हैं और चौधराहट को बरकरार रखने के लिए कार्यकर्ता मीटिंग में तू-तू मैं-मैं से लेकर लाठी-डंडे भी चलते हैं। कहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कहीं अशोक तंवर, कहीं अजय यादव तो कहीं किरण चौधरी। इनके बीच ये वाली चौधरी कैसे और कहां फिट होंगी, जवाब समय देगा, इंतज़ार कीजिए।

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश