भारतीयों के लिए यह गर्व की बात है कि बीएमडब्लू जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां अब देश के अंदर उत्पादन करने लगी हैं। यह पीएम मोदी के मेक इन इंडिया कार्यक्रम की बड़ी सफलता है। आज भारतीय क्रिकेट के अविस्मरणीय पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने तमिलनाडु में बनी बीएमडब्लू जी 310 जीएस की बाइक खरीदी।
भारतीय क्रिकेट टीम के पू्र्व कप्तान सौरभ गांगुली ने जो मोटरसाइकिल खरीदी है, दिल्ली के एक्स शोरूम में इसकी कीमत 3.49 लाख रुपये है।
यह बाइक तमिलनाडु के होसूर में टीवीएस प्लांट में तैयार की गई हैं। यहां पहली बार भारत में बीएमड्ब्लू बनाई गई। जर्मनी, थायलैंड और ब्राजील के बाद भारत ऐसी बाइक बनाने वाला चौथा देश बन गया है।
इस बाइक में 6 गीयर हैं और ये 34 हार्स पावर एनर्जी प्रोड्यूस करती है। दोनों ही बाइक में ट्यूबुलर स्टील फ्रेम्स और फाइव स्पोक अलॉय हैं। भारतीय बाजार में BMW G 310 R बाइक TVS Apache RR 310, KTM Duke 390 और Benelli TNT 300 से मिलते जुलते फीचर वाली बाइक है।
बीएमडब्लू जी310 आर 3 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है। यह बाइक स्टाइल एचपी, कॉस्मिक ब्लैक और रेसिंग रेड कलर में उपलब्ध है। बीएमडब्लू ने रेसिंग रेड कलर में पहली बार अपनी बाइक को लॉन्च किया है।
बीएमडब्ल्यू फिलहाल बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर, बीएमडब्ल्यू आर 1200 जीएस, बीएमडब्ल्यू एफ 750 जीएस, बीएमडब्ल्यू एफ 850 जीएस बेचती है। बीएमडब्ल्यू भारत में फिलहाल आर9 टी, बीएमडब्ल्यू आर9 टी स्क्रैम्बलर, बीएमडब्ल्यू आर9 टी रेसर और भारत में बीएमडब्ल्यू के1600 बी बेचती है।
पिछले साल एक अन्य क्रिकेटर युवराज सिंह ने BMW G 310 R bike दिल्ली के ही एक्स शोरूम से खरीदी थी। इस बाइक की कीमत 2.99 लाख रुपये थी। उस वक्त बीएमडब्लू बाइक खरीदने वाले पहले भारतीय सेलिब्रिटी थे। दोनों ही बाइक भारत में पिछले साल ही पहली बार लॉन्च हुई हैं।
बीएमडब्ल्यू जी310 आर और बीएमडब्ल्यू जी310 जीएस दोनों 313 सीसी की हैं। इसके अलावा इनमें लिक्विड कूल्ड, चार वाल्व के साथ सिंगल सिलिंडर यूनिट है।