mynation_hindi

राजस्थान में बच्चों से भरी बस पानी में डूबी, बड़ा हादसा टला

Published : Sep 09, 2018, 12:07 AM IST
राजस्थान में बच्चों से भरी बस  पानी में डूबी, बड़ा हादसा टला

सार

अंडरपास में फंसी बस में 50 बच्चे सवार थे। बच्चों की बस के पानी में डूबने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी मच गई। बस की छत पर खड़े बच्चे मदद के लिए चिल्ला रहे थे।

राजस्थान के दौसा जिले में उस समय एक बड़ा हादसा टल गया, जब स्कूली बच्चों से भरी बस पानी से लबालब भरे एक अंडरपास में फंस गई। लेकिन स्थानीय लोगों ने लंबी-चौड़ी मशक्कत के बाद सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया। 

दरअसल, ड्राइवर की लापरवाही के चलते कई बच्चों की जिंदगी खतरे में पड़ गई। दौसा-गंगापुर रेल लाइन पर बने अंडरपास में ड्राइवर ने गाड़ी उतार दी। जब तक उसे अंडरपास में पानी भरे होने का पता चला, देर हो चुकी थी। बस में 50 बच्चे सवार थे। बच्चों की बस के पानी में डूबने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी मच गई। बस की छत पर खड़े बच्चे मदद के लिए चिल्ला रहे थे। सबसे पहले स्थानीय लोग बच्चों की मदद को दौड़े। बच्चों को तैरकर और रस्सी के सहारे सुरक्षित बाहर निकाला गया। 

दौसा में पिछले दो दिनों से भारी बारिश की वजह से जगह-जगह पानी भर गया है। अगले 24 घंटे में राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। 

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे