दो दिनों में खुल जाएगा बद्रीनाथ धाम का कपाट, सुरक्षा और स्वच्छता चाक चौबंद

By Team MyNation  |  First Published May 8, 2019, 10:35 AM IST

चमोली जिले के माना गांव के पास स्थित इस पवित्र धाम में आईटीबीपी ने मंदिर परिसर के अलावा तप्त कुंड, अलकनंदा नदी के तटों, सीढ़ियों, पैदल मार्गों आदि की सफाई की और कूड़ा हटाया जा चुका है।

आईटीबीपी ने बद्रीनाथ मंदिर परिसर में द्वार खुलने से पहले चलाया स्वच्छता अभियान - उत्तराखंड में चार धाम यात्रा प्रारंभ हो चुकी है। बद्रीनाथ के कपाट 10 मई, 2019 को खुलने हैं। 

इससे पहले 60 सदस्यों के भारत तिब्बत सीमा पुलिस आईटीबीपी के पर्वतारोहण तथा स्कीइंग इंस्टिट्यूट, औली के पर्वतारोहियों ने मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में व्यापक सफाई अभियान संचालित किया। 

चमोली जिले के माना गांव के पास स्थित इस पवित्र धाम में आईटीबीपी ने मंदिर परिसर के अलावा तप्त कुंड, अलकनंदा नदी के तटों, सीढ़ियों, पैदल मार्गों आदि की सफाई की और कूड़ा हटाया। आईटीबीपी प्रत्येक वर्ष कपाट खुलने से पहले बद्रीनाथ धाम की साफ़ सफाई करती रही है।

समुद्र तल से 10 हज़ार 8 सौ फीट की उंचाई पर स्थित बद्रीनाथ धाम में इस वर्ष अपेक्षाकृत ज्यादा बर्फ़बारी से संपर्क मार्ग 2 माह से भी ज्यादा समय तक बंद रहे थे। पिछले वर्ष 20 नवम्बर को मंदिर के कपाट बंद हुए थे। 

पिछले वर्ष कपाट खुलने के एक हफ्ते के अन्दर ही लगभग 1 लाख लोगों ने श्री बद्रीनाथ जी के दर्शन किये थे। इस वर्ष भी मई महीने में ही श्रद्धालुओं का आंकड़ा 2 लाख से भी ज्यादा हो सकता है। वर्ष 2018 में लगभग 11 लाख श्रद्धालु मंदिर पहुंचे थे जो आंकड़ा वर्ष 2019 में बढ़ सकता है ।
 

click me!