mynation_hindi

सुरक्षा बलों को घाटी में मिली बड़ी कामयाबी, ठोक डाले आठ आतंकी

Published : Jun 19, 2020, 12:01 PM IST
सुरक्षा बलों को घाटी में मिली बड़ी कामयाबी, ठोक डाले आठ आतंकी

सार

जम्मू-कश्मीर के शोपियां और अवंतिपोरा जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है और राज्य में एक साथ दो एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने  8 आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षा बलों ने शोपियां में पांच और पंपोर में तीन आतंकियों ढेर कर दिया है। वहीं आठ आतंकियों को मार गिराने के बाद दोनों इलाकों में सुरक्षा बलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चल रहा है। 

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में सुरक्ष बलों को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां और अवंतिपोरा में  8 आतंकवादियों का एनकाउंटर में मार गिराया है। इसमें तीन आतंकियों को अवंतिपोरा में और पांच आतंकवादियों को शोपियां में सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। आठ आतंकियों के एक ही दिन में मार गिराने से सुरक्षा बलों का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है।


जम्मू-कश्मीर के शोपियां और अवंतिपोरा जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है और राज्य में एक साथ दो एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने  8 आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षा बलों ने शोपियां में पांच और पंपोर में तीन आतंकियों ढेर कर दिया है। वहीं आठ आतंकियों को मार गिराने के बाद दोनों इलाकों में सुरक्षा बलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चल रहा है। घाटी में सुरक्षाबलों के लिए ये बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

राज्य में हुए एनकाउंट के बाद के राज्य के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि अवंतिपोरा जिले के पंपोर इलाके में सुरक्षा बलों को जानकारी मिली थी कि तीन आतंकी छिपे हुए हैं और इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया और रात में एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया।

वहीं दूसरी तरफ पंपोर के मीज इलाके में एक आंतकी को ढेर कर दिया। इसके बाद दो आतंकी एक मस्जिद में जाकर छिप गए। इसके बाद आज सुबह जवानों ने मस्जिद में छिपे दोनों आतंकवादियों को भी ढेर कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ शोपियां के मुनंद में भी सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को एनकाउंट में मार गिराया और माना जा रहा है कि इस इलाके में और आतंकी छिपे हो सकते हैं और इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
 

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी 2025: सूरत के देसाई परिवार ने द्वारकाधीश सहित 24 मंदिरों को भेंट की भव्य वाघा सजावट
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण