जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों द्वारा दो आतंकियों को मारे जाने की खबर आ रही हैं। सुरक्षा बलों ने आतंकियों के पास से काफी मात्रा में गोला बारूद और हथियार बरामद किया गया है। फिलहाल अभी इस इलाके में सुरक्षा बलों का सर्च आपरेशन जारी है।
जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आज सुबह सुरक्षा बलों और दो आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई और इसमें दो आतंकी मारे गए हैं। जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों को अपने सूत्रों से खबर मिली थी कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के हिन्दसीतापुर इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं और इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और तलाशी अभियान चलाया।