जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों जानकारी मिली थी राज्य के अनंतनाग जिले के श्रीगुफुड़ा गांव में आतंकी छिपे हैं और इसके बाद सुरक्षा बलों जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ टीम बनाकर इस इलाके को पूरी तरह से घेर लिया। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है और अभी भी एक आतंकी जिंदा है।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है और मौके से आतंकियों से दो एके-47 समेत कई हथियारों की बरामदगी भी की गई है। जानकारी के मुताबिक मारे गए आतंकी कुख्यात आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के कमांडर हैं। वहीं एक आतंकी को सुरक्षा बलों ने घेर रखा है और दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है और स्थानीय लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने को कहा है। क्योंकि आतंकी स्थानीय लोगों को भी निशाना बना सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों जानकारी मिली थी राज्य के अनंतनाग जिले के श्रीगुफुड़ा गांव में आतंकी छिपे हैं और इसके बाद सुरक्षा बलों जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ टीम बनाकर इस इलाके को पूरी तरह से घेर लिया। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है और अभी भी एक आतंकी जिंदा है।
इसके बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी और एक घर में घुस गए। माना जा रहा कि घर में दो से तीन आतंकी छुपे हो सकते हैं। वहीं सुरक्षा बल आतंकियों की फायरिंग का जवाब दे रही और सुरक्षा बलों का कहना है कि जल्द ही आतंकियों को मार गिराया जाएगा।
वहीं रविवार की शाम को जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर अवंतीपोरा के सैल चरसू इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। हालांकि इस हमले में शामिल आतंकियों को महज चार घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया और इस हमले में इस्तेमाल गाड़ी भी बरामद कर ली गई है।
आतंकियों ने सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर ग्रेनेड फेंका लेकिन ग्रेनेड गिरकर फटा नहीं। इस हमले के बाद आतंकी बाइक से फरार हो गए। लेकिन इसके बाद सुरक्षा बलों द्वारा की गई घेरा बंदी के बाद दो आतंकी पकड़े गए हैं और दोनों आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इनकी पहचान शोपियां जिले के अलूरा गांव निवासी उमर तथा जाहिद युसूफ पाला के तौर पर हुई है।