अच्छे दिन के बजट की उम्मीद से सेंसेक्स 40,000 के पार, निफ्टी में भी तेजी

Published : Jul 05, 2019, 10:03 AM IST
अच्छे दिन के बजट की उम्मीद से  सेंसेक्स 40,000 के पार, निफ्टी में भी तेजी

सार

 शेयर बाजार को मोदी सरकार से अच्छे दिन के बजट की उम्मीह है और इसके कारण आज सेंसेक्स हरे निशान में खुलने के साथ ही 40,000 के पार पहुंचा। भारतीय शेयर बाजार को भी बजट से काफी उम्मीद है। हालांकि आर्थिक सर्वे को देखते हुए बाजार ने काफी उम्मीदें लगा रखी है। बजट से उम्मीदों के कारण एशियाई शेयर बाजारों से भी मजबूत संकेत मिले। जिसके कारण शेयर बाजार में भी तेजी देखने को मिली।

केन्द्र की मोदी सरकार आज अपने दूसरे कार्यकाल का पहले बजट पेश करेगी। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में बजट पेश करेंगी। बजट को लेकर लोगों को काफी उम्मीदें है और इसका असर आज शेयर बाजार में भी देखने को मिला। शेयर बाजार को मोदी सरकार से अच्छे दिन के बजट की उम्मीह है और इसके कारण आज सेंसेक्स हरे निशान में खुलने के साथ ही 40,000 के पार पहुंचा।

भारतीय शेयर बाजार को भी बजट से काफी उम्मीद है। हालांकि आर्थिक सर्वे को देखते हुए बाजार ने काफी उम्मीदें लगा रखी है। बजट से उम्मीदों के कारण एशियाई शेयर बाजारों से भी मजबूत संकेत मिले। जिसके कारण शेयर बाजार में भी तेजी देखने को मिली।

रोजगार की दर में कमी, कृषि संकट, जीडीपी ग्रोथ रेट में गिरावट और ग्लोबल ट्रेड वार जैसी चुनौतियों के बीच मोदी सरकार के पहले कार्यकाल का ये पहला बजट है जबकि पहले सरकार चुनाव से पहले अंतरिम बजट पेश किया था। तमाम चुनौतियों के बावजूद मोदी सरकार बहुमत के साथ सत्ता में आई है।

बजट से शेयर बाजार को काफी उम्मीदें है और बाजार बजट में सुधारवादी और विकास दर को बढ़ाने वाले फैसलों को लेकर आशावान है। आज सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक 82.34 अंकों की बढ़त के साथ 39,990.40 पर खुला। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी निफ्टी में 18 अंकों की बढ़त देखने को मिली। निफ्टी आज 11,946.75 अंकों पर खुला।

इसके बाद बाजार में और तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स 40,018.43 पर पहुंचा जबिक निफ्टी 33.70 अंकों की बढ़त के साथ 11,980.45 अंकों पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 50 कंपनियों में से 38 कंपनियों के शेयर बढ़त में हैं और हरे निशान पर चल रहे हैं।

आज देश की पहली पूर्णकालिक दे महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में केंद्रीय बजट पेश करने जा रही हैं। फिलहाल देश की विकास दर वित्त वर्ष 2018-19 में 6.8 फीसद पर रही है और सरकार का लक्ष्य 8 फीसदी की विकासदर पाना है।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली