mynation_hindi

योगी सरकार ने सीज किया आजम खां के समधी का होटल, अब खेल रहे हैं मुस्लिम कार्ड

Published : Jul 05, 2019, 09:37 AM IST
योगी सरकार ने सीज किया आजम खां के समधी का होटल, अब खेल रहे हैं मुस्लिम कार्ड

सार

आजम खान की पिछली समाजवादी पार्टी सरकार में जो हनक थी। उस योगी सरकार ने रामपुर में खत्म कर दिया है। योगी सरकार ने रामपुर में आजम खान के अवैध निर्माणों को तोड़ दिया है और उनके खिलाफ सरकारी जमीनों पर कब्जा करने के मामले भी दर्ज किए हैं। लेकिन अब आजम खान और योगी की लड़ाई की जद में आजम खां के समधी रिजवान मुहम्मद खां भी आ गए हैं।

समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर से सांसद आजम खां अकसर उत्तर प्रदेश और केन्द्र सरकार के खिलाफ बयान देते रहते हैं। लेकिन अब उनके ये बयान उन्हीं के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं। यही नहीं आजम के संरक्षण मे उनके रिश्तेदार भी योगी सरकार के खिलाफ बयान देते रहते हैं। लिहाजा अब उन्हें ये बयान महंगे पड़ गए हैं।

रामपुर विकास प्राधिकरण ने रामपुर में आजम खान के समधी का होटल सील कर दिया है। फिलहाल होटल सील होने के बाद आजम के समधी ने मुस्लिम कार्ड खेलना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि वह मुस्लिम हैं और आजम के रिश्तेदार इसलिए योगी सरकार उन्हें परेशान कर रही है।

आजम खान की पिछली समाजवादी पार्टी सरकार में जो हनक थी। उस योगी सरकार ने रामपुर में खत्म कर दिया है। योगी सरकार ने रामपुर में आजम खान के अवैध निर्माणों को तोड़ दिया है और उनके खिलाफ सरकारी जमीनों पर कब्जा करने के मामले भी दर्ज किए हैं। लेकिन अब आजम खान और योगी की लड़ाई की जद में आजम खां के समधी रिजवान मुहम्मद खां भी आ गए हैं।

असल में रामपुर में आजम के समधी का होटल है। जिसे रामपुर विकास प्राधिकरण ने सील कर दिया है। प्राधिकरण का कहना है कि रिजवान ने होटल प्लाजा को नक्शे के विपरीत बनाया है। दो साल पहले तक रामपुर में वो होता था जो आजम खान चाहते थे। इस अवैध होटल का उद्घाटन भी आजम खान ने ही किया था।

प्राधिकरण के सचिव बैजनाथ रामपुर के डायमंड रोड स्थित होटल प्लाजा पुलिस बल के साथ पहुंचे और उन्होंने कर्मचारियों को बाहर करने के बाद गेट को सील कर दिया। प्राधिकरण सचिव का कहना है कि होटल का निर्माण नक्शे के विपरीत कराया गया है। इस संबंध में होटल स्वामी को नोटिस दिया गया था।

होटल मालिक रिजवान मुहम्मद खां ने कंपाउंड कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन ऐसा करा संभव नहीं है। लिहाजा होटल को सील कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक इस होटल का निर्माण नियमों के विरूद्ध पूर्व की एसपी सरकार के दौरान हुआ। इसका उद्घाटन भी प्रदेश के तत्कालीन नगर विकास मंत्री आजम खां ने किया था।
 

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित