ममता बनर्जी को झटका, सांसद सौमित्र खान भाजपा में शामिल, मुकुल राय बोले; मौके के इंतजार में 5 और सांसद

Published : Jan 09, 2019, 06:39 PM IST
ममता बनर्जी को झटका, सांसद सौमित्र खान भाजपा में शामिल, मुकुल राय बोले; मौके के इंतजार में 5 और सांसद

सार

बंगाल के विष्णुपुर से लोकसभा सांसद सौमित्र खान की भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ मुलाकात के बाद उनके पार्टी में शामिल होने की घोषणा की गई।

पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौमित्र खान बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा पश्चिम बंगाल में बदलाव लाएंगे। विष्णुपुर से लोकसभा सांसद सौमित्र खान की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ मुलाकात के बाद उनके पार्टी में शामिल होने की घोषणा की गई। वह इससे पहले राज्य विधानसभा के सदस्य भी थे।

इस बीच, टीएमसी छोड़कर भाजपा में आ चुके बंगाल के बड़े नेता मुकुल राय ने दावा किया है कि टीएमसी के पांच और सांसद उनके संपर्क में हैं। लोकसभा चुनाव से पहले वे भाजपा का दामन थाम सकते हैं। 

वहीं भाजपा में शामिल होने के बाद सौमित्र खान ने कहा कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी और उनकी ‘सबका साथ, सबका विकास’ नीति में काफी विश्वास है। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में पार्टी के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम करने की इच्छा व्यक्त की। 

"

खान ने कहा कि पश्चिम बंगाल में किसी तरह का लोकतंत्र नहीं है। लोगों को तृणमूल के अलावा किसी दूसरे दल को वोट नहीं देने के लिए मजबूर किया जा रहा है। पश्चिम बंगाल में पुलिस राज है और अफरातफरी की स्थिति है।

'माय नेशन' से बात करते हुए खान ने  कहा, 'सौमित्र खान ने कहा कि जिस तरह से बंगाल में लोकतंत्र के छेड़छाड़ हो रही है, मैं उससे परेशान था। हमने देखा कि ममता बनर्जी ने कैसे पंचायत चुनावों को मजाक बनाकर रख दिया। बंगाल को विकल्प की जरूरत है। यही वजह है कि मैं भाजपा में शामिल हो रहा हूं।'

सौमित्र खान भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, भाजपा महासचिव अरूण सिंह, वरिष्ठ नेता मुकुल राय की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए। वर्ष 2014 में कांग्रेस छोड़कर टीएमसी में शामिल हुए थे। 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली