mynation_hindi

सुरक्षा बलों ने कश्मीर में 36 घंटे में किया सात आतंकियों का सफाया

Gursimran Singh |  
Published : Aug 04, 2018, 03:17 PM IST
सुरक्षा बलों ने कश्मीर में 36 घंटे में किया सात आतंकियों का सफाया

सार

सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, राज्य पुलिस के एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में ये सफलता हाथ लगी। आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने शोपियां के किलोरा गांव की घेराबंदी की थी

कश्मीर घाटी में चल रहे सेना के ऑपरेशन ऑल आउट में बड़ी सफलता मिली है। कश्मीर के सोपोर और शोपियां में पिछले 36 घंटे में सुरक्षा बलों ने सात आतंकियों का  सफाया कर दिया। 

सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, राज्य पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में ये सफलता हाथ लगी  है। आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने शोपियां के किलोरा गांव की घेराबंदी की। 

घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद हुई जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया। उसकी पहचान शोपियां के रहने वाले उमर मलिक के रूप में हुई। उमर मलिक अगस्त 2017 से लश्कर-ए-तय्यबा का सक्रिय आतंकी था। उसका शव देर रात ही बरामद कर लिया गया था। 

इसके बाद सुरक्षा बलों ने सुबह मुठभेड़ स्थल से चार और आतंकियों के शव बरामद किए। इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने ट्वीट किया, 'शोपियां के किलोरा में हुई मुठभेड़ वाली जगह से चार और आतंकियों के शव  बरमद हुए हैं। मारे गए आतंकियों की कुल संख्या पांच हो गई है। जवानों ने अच्छा काम किया। शांति के लिए अच्छा है।'

इससे पहले, शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर के द्रूसू गांव में दो आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए दोनों आतंकी लश्कर-ए-तय्यबा से संबद्ध थे। 

"

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे