दिल्ली में कांग्रेस ने फिर से शीला दीक्षित पर जताया भरोसा

By Team MyNationFirst Published Jan 10, 2019, 6:12 PM IST
Highlights

लगातार 15 साल तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रही शीला दीक्षित को एक बार फिर से कांग्रेस ने कमान सौंपी है। उन्हें दिल्ली कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को एक बार फिर से दिल्‍ली कांग्रेस का अध्‍यक्ष बना दिया गया है। अजय माकन के इस्‍तीफे के बाद से ही यह पद खाली था। 

शीला दीक्षित की अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की घोषणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी चाको ने की। 

उन्होंने बताया कि शीला दीक्षित के अतिरिक्त देवेन्द्र यादव, राजेश लिलोथिया और हारून यूसुफ को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। 

80 साल की वयोवृद्ध शीला दीक्षित लगातार तीन बार लगातार दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। 

दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष का पद पिछले पांच दिनों से खाली था क्योंकि 4 जनवरी को वर्तमान अध्यक्ष अजय माकन ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। 

शीला दीक्षित के दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर अजय माकन ने उन्हें बधाई दी। 

शीला दीक्षित जी को पुन: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर बधाई व शुभकामनाएँ!

उनके आधीन,मुझे संसदीय सचिव एवं कैबिनेट मंत्री के रूप में काम करके सीखने का सुअवसर मिला!

मुझे विश्वास है कि शीला जी की अगुआई में हम,मोदी+केजरीवाल सरकारों के विरोध में एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएँगे! pic.twitter.com/lFxuG2ScRE

— Ajay Maken (@ajaymaken)

अजय माकन ने ट्वीट किया कि 'शीला दीक्षित जी को पुन: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर बधाई व शुभकामनाएं! उनके आधीन, मुझे संसदीय सचिव एवं कैबिनेट मंत्री के रूप में काम करके सीखने का सुअवसर मिला! मुझे विश्वास है कि शीला जी की अगुआई में हम, मोदी और केजरीवाल सरकारों के विरोध में एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएंगे!'
 

click me!