शिवसेना-भाजपा के रिस्तों में आई खटास के बीच आए चुनाव के नतीजे....

 |  First Published Jul 26, 2018, 7:54 PM IST

केंद्र और महाराष्ट्र की सत्ता में एक दीसरे की सहयोगी भाजपा और शिवसेना के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है

केंद्र और महाराष्ट्र की सत्ता में एक दूसरे की सहयोगी भाजपा और शिवसेना के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। हाल ही में मुंबई पहुंचे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी नेताओं को सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहने के कहा है। इसी बीच महाराष्ट्र से भाजपा के लिए अच्छी खबर आई है।

दरअसल हाल ही में नागपुर में काउंसिल चुनाव हुए थे। जिनके नतीजे आ गये हैं नतीजों में जो आंकड़े सामने आयें हैं, उसने सभी के होश उड़ा दिए हैं। इस चुनाव भाजपा और शिवसेना अलग-अलग चुनाव में उतरी वहीं कांग्रेस ने एनसीपी के साथ अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे थे। 

जिसमें भाजपा ने सहयोगी शिव सेना और विपक्षी को बड़ा झटका देते हुए 38 सीटों में से पूरी 30 सीटों पर जीत दर्ज की। इन चुनाव में कांग्रेस और एनसीपी को महज 3 सीटें ही प्राप्त हुई हैं वहीँ शिवसेना को 38 सीटों में से बस 4 सीटों पर ही जीत मिली है। गौरतलब है कि वनडोंगरी की सीटों पर चुनाव हुए थे, जिनमें से बीजेपी ने 19 सीटों पर जीत हासिल की है। यहाँ शिवसेना को एक भी सीट नहीं मिली है। वहीँ कांग्रेस और एनसीपी को 1-1 सीट मिली है. बीजेपी ने 38 सीटों में से 30 सीटों पर जीत दर्ज करके 79 % सीटों पर जीत दर्ज की है। 
 

click me!