महाराष्ट्र में सीटों को लेकर रस्साकशी के बीच शिवसेना सांसद का पीएम मोदी पर बड़ा बयान

By Team MyNationFirst Published Feb 14, 2019, 2:10 PM IST
Highlights

- शिवसेना सांसद आनंद राव अडसुल ने कहा, लोकसभा में मजबूत विपक्ष होना चाहिए। हालांकि पीएम मोदी ने विदेशों में देश की छवि को ऊंचा किया, हमें इस पर गर्व है और हमें उम्मीद है कि फिर केंद्र में बहुमत वाली एनडीए सरकार बनेगी। 

महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच चल रही खींचतान के बीच शिवसेना के सांसदों ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। 

16वीं  लोकसभा के आखिरी सत्र के अंतिम दिन शिवसेना के  सांसदों ने लोकसभा में पीएम मोदी की शान में कसीदे पढ़े। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने दुनियाभर में भारत का नाम रोशन किया है। उन्होंने देश में एक पूर्ण बहुमत की सरकार की जरूरत बताई। शिवसेना के सदस्य ने लोकसभा में कहा कि सरकार ने पांच साल में देशहित में अच्छा काम किया है। अपेक्षा है कि देश में फिर से एनडीए की सरकार आएगी। 

शिवसेना सदस्य आनंद राव अडसुल ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने विदेशों में देश की छवि को ऊंचा किया है। इस पर हमें गर्व होता है। संसद के बजट सत्र के अनिश्चिकाल के लिए स्थगित होने से पहले दलीय नेताओं के पारंपरिक संबोधन की कड़ी में अडसुल ने कहा कि सरकार ने पांच साल में देशहित में अच्छा काम किया है। सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष को भी इस बात को कबूल करना चाहिए। 

इस बीच, ऐसी भी खबरें हैं कि भाजपा और शिवसेना में सीटों को लेकर रस्साकशी थम गई है। लोकसभा चुनाव में शिवसेना 23 और भाजपा 25 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। वहीं इस साल के अंत में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में विधानसभा की 288 सीटों में से 145 सीटों पर बीजेपी और 143 सीटों पर शिवसेना चुनाव लड़ेगी।

click me!