Kota Girl Kidnapped: मध्य प्रदेश की रहने वाली एक लड़की राजस्थान के कोटा में किडनैप हो गई। अपहरणकर्ताओं ने लड़की की रस्सी से बंधी फोटो भेजी। बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया को यह जानकारी होते ही उन्होंने सीएम भजनलाल शर्मा को फोन लगा दिया।
Kota Girl Kidnapped: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में स्कूल चलाने वाले रघुवीर धाकड़ की बेटी का राजस्थान के कोटा से अपहरण हो गया। वह NEET की तैयारी कर रही थी। 48 घंटे बाद किडनैपर्स ने परिवार से संपर्क कर 30 लाख रुपये फिरौती (Ransom) की डिमांड की, लड़की के फोटो भी भेजे, उसमें वह रस्सी से बंधी हुई दिख रही है। यह देख परिवार के होश उड़ गए।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लड़की के पिता से की बात
पिता रघुवीर धाकड़ को जब यह जानकारी हुई तो वह अपनी लड़की की खोजबीन करने कोटा पहुंचे। थाने में बच्ची के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस भी आरोपियों की तलाश में जुट गई। उसी बीच यह खबर केंद्रीय ज्योतिरादित्य सिंधिया तक पहुंच गई। वह गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी भी हैं। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी जुटाई और इस सिलसिले में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा से फोन पर बात की और लड़की को जल्द से जल्द रिकवर करने का आग्रह किया।
2023 में NEET की तैयारी करने कोटा गई थी बेटी
सिंधिया ने रघुवीर धाकड़ से भी फोन पर बात करते हुए कहा कि वह आपकी ही नहीं बल्कि मेरी बेटी भी है। बिटिया को वापस लाने की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि अपने परिवार का ख्याल रखें। आपको बता दें कि अपहृत लड़की साल 2023 में NEET की तैयारी करने कोटा गई थी। आरोपी इतने शातिर हैं कि उन्होंने फिरौती के 30 लाख रुपये एक बैंक एकाउंट नंबर में जमा करने को कहा है और वह एकाउंट नंकर लड़की के पिता के वाट्सएप पर भेजा है और मंगलवार तक पैसा जमा कराने को कहा है।