UP New: प्रेम...प्रेगेनेंट...पंचायत...शादी...7 दिन बाद पति ने घर से भगाया, युवती ने सुनाई पीड़ा

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Mar 19, 2024, 04:30 PM IST
UP New: प्रेम...प्रेगेनेंट...पंचायत...शादी...7 दिन बाद पति ने घर से भगाया, युवती ने सुनाई पीड़ा

सार

  पंचायत में दबाव पड़ने पर आरोपी युवक युवती के साथ शादी करने को तैयार हो गया। इसके बाद दोनों की शादी करवा दी गई। युवती का आरोप है कि शादी के बाद आरोपी और उसके परिजन उससे दहेज में एक लाख रुपये और बाइक की मांग करने लगे।

मुरादाबाद। गांव के युवक ने पहले युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा कर शारीरिक संबंध बनाया, फिर काफी दिनों तक उसे झांसा देता रहा। जब वह प्रैगनेंट हो गई तो शादी से मुकर गया। गांव में पंचायत ने युवती की उसके साथ शादी करा दी तो दहेज की डिमांड होने लगी। मांग पूरी न होने पर 7 दिन में ही प्रेमी से पति बने युवक ने युवती को घर से निकाल दिया। अब वह न्याय की लिए दर दर भटक रही है। पीड़िता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। मामला यूपी के मुरादाबाद जनपद का है। 

गांव के युवक ने झांसा देकर बनाया संबंध
यहां के ठाकुरद्वारा क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। जिसमें उसने बताया है कि गांव के ही एक युवक ने करीब एक साल पहले अपने प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाए। फिर शादी का वायदा करके उसका शोषण किया। जब वह गर्भवती हो गई तो वह अपने वायदे से मुकर गया।  चार माह की गर्भवती होने पर उसने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। युवती के परिजनों ने युवक के परिवार वालों से इस संबंध में बात की तो उन्होंने शादी करने से मना कर दिया। 

पंचायत के दबाव में किया शादी, दहेज न मिलने पर घर से निकाला
जिसके बाद युवती के परिजनों ने रिश्तेदार और आसपास के लोगों को बुलाकर पंचायत की। पंचायत में दबाव पड़ने पर आरोपी युवक युवती के साथ शादी करने को तैयार हो गया। इसके बाद दोनों की शादी करवा दी गई। युवती का आरोप है कि शादी के बाद आरोपी और उसके परिजन उससे दहेज में एक लाख रुपये और बाइक की मांग करने लगे। युवती ने अपने मायके वालों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उनकी मांग पूरी करने में असमर्थता जताई। युवती का आरोप है कि मांग पूरी न होने पर पति और ससुराल वालों ने शादी के 7 दिन बाद ही उसे मारपीट कर घर से भगा दिया। अब वह न्याय व हक के लिए भटक रही है। पुलिस ने जांच के बाद उसके शिकायती पत्र की जांच करके कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें.....
UP News: पड़ोसी रखता था पत्नी पर बुरी नजर...भतीजे ने दी सलाह...चाचा ने ईंट से कूंच डाला, दहल गया दिल


 


 
 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली