सैलरी लेने गई युवती की डंडे से पिटाई, बाल पकड़कर जमीन पर घसीटा, वीडियो वायरल

Published : May 13, 2019, 07:11 PM IST
सैलरी लेने गई युवती की डंडे से पिटाई, बाल  पकड़कर जमीन पर घसीटा, वीडियो वायरल

सार

ग्रेटर नोएडा के कौशल्या रेजीडेंसी स्थित यूनिसेक्स सैलून में काम करने वाली युवती ने मालिक पर लगाया रेप की कोशिश करने का आरोप। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने किया केस दर्ज। आरोपी अब भी फरार। 

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक सैलून में काम करने वाली युवती की पिटाई का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। आरोप है कि सैलरी मांगने पर दबंगों ने युवती को बुरी तरह मारा पीटा। उसे सैलरी लेने के बहाने से सैलून में बुलाया गया और फिर डंडे से पीटा गया। युवती को बाल पकड़कर जमीन पर घसीटा गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। युवती का आरोप है कि सैलून के मालिक ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। इसीलिए उसने नौकरी छोड़ दी।

ग्रेटर नोएडा के कौशल्या रेजीडेंसी स्थित यूनिसेक्स सैलून में काम करने वाली एक युवती का आरोप है कि काफी समय से उसकी सैलरी नहीं दी जा रही थी। उसने जब सैलून के मालिक पर फोन कर दबाव बनाना शुरू किया तो उन्होंने उसे आकर सैलरी ले जाने की बात कही। जब सैलून पर पहुंचकर युवती ने अपनी सैलरी मांगी तो मालिक समेत 3 दबंगो ने उसके साथ मारपीट की। उसे डंडे से पीटा गया और बाल पकड़ जमीन पर घसीटा गया। इस दौरान आसपास के लोग तमाशा देखते और वीडियो बनाते रहे। लड़की ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की पुलिस में भी शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।  

"

हालांकि मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने पीड़ित लड़की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी फरार हैं। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ लोगों को एक युवती को डंडे से पीटते और बाल पकड़ जमीन पर घसीटे साफ देखा जा सकता है। पीड़ित युवती वीनस यूनिसेक्स सेलून में पिछले 2 महीने से मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम कर रही थी। पीड़िता का आरोप है कि सैलून के मालिक ने उसके साथ रेप करने की कोशिश की। उसने इसका विरोध किया और नौकरी छोड़ दी। शनिवार शाम उसे सैलरी लेने के लिए बुलाया गया। इस दौरान सैलून मालिक भसीम ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ जमकर मारपीट की।

पीड़िता का कहना है कि मैंने 100 पर कॉल किया। पुलिस काफी देर से मौके पर पहुंची। तब तक आरोपी भाग गए थे। जब मैं चौकी गई तो पता चला की सैलून मालिक भसीम ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा रखी है। पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया। जब थाने में कोई सुनवाई नहीं हुई तो युवती अपनी शिकायत लेकर एसएसपी के पास पहुंच गई। 

इस बीच पीड़िता के साथ मारपीट की वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर  वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस ने नॉलेज पार्क कोतवाली में युवती की शिकायत पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। ग्रेटर नोएडा के डीएसपी फर्स्ट श्वेताभ पांडेय के मुताबिक, पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

PREV

Recommended Stories

Artificial Intelligence पर सूरत में मंथन, इंडस्ट्री और शिक्षा जगत को जोड़ने वाला AI कॉन्क्लेव सफल
डिंडोली स्थित न्यू मॉडल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स डे का सफल आयोजन