अमेरिका में बदमाशों ने पुलिसकर्मियों को बनाया अपनी गोली का शिकार, 1 की मौत

Published : Oct 04, 2018, 09:09 AM IST
अमेरिका में बदमाशों ने पुलिसकर्मियों को बनाया अपनी गोली का शिकार, 1 की मौत

सार

अमेरिका के साउथ कैरोलिना प्रांत में पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी में पांच अमेरिकी पुलिस अधिकरियों को गोली लग गयी जिसमें से एक की मौत हो गई।

अमेरिका के साउथ कैरोलिना प्रांत में पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी में पांच अमेरिकी पुलिस अधिकरियों को गोली लग गयी जिसमें से एक की मौत हो गई।

सीएनएन ने फ्लोरेंस काउंटी में कोरोनर (मृत्यु समीक्षक) के हवाले से बताया कि बुधवार को घटना में गोली लगने से जख्मी हुए एक अधिकारी की मौत हो गयी। 

इसमें बताया गया है कि यह अधिकारी इन पांच घायलों में शामिल था। घायलों में दो नगर पुलिस अधिकारी हैं जबकि तीन फ्लोरेंस काउन्टी शेरिफ के प्रतिनिधि हैं। 

अन्य अधिकारियों की हालत के बारे में तत्काल कोई ब्योरा उपलब्ध नहीं है। 

फ्लोरेंस काउंटी आपातकालीन प्रबंधन कार्यालय ने बुधवार को ट्विटर पर शाम करीब पांच बजे फ्लोरेंस में गोलीबारी की घटना की जानकारी दी थी।

एक घंटे के बाद बताया गया कि गोलीबारी बंद हो गई है और एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है।

राष्ट्रीय कानून प्रवर्तन मेमोरियल फंड के प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक, इस ताजा मामले को छोड़ कर इस साल अब तक 107 अधिकारी मारे गये हैं।
 

PREV

Recommended Stories

एस. आर. लुथरा इंस्टिट्यूट में ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर तृतीय छात्र सम्मेलन, 7 टीमों ने प्रस्तुत किए शोध पत्र
Inter School-Club Taekwondo Championship Surat: 16-18 जनवरी तक सूरत के 2000 खिलाड़ियों का महाकुंभ