महाराष्ट्र में अब तक कोरोना संक्रमण से 12,276 की मौत, एक ही दिन में आए 8369 नए मामले

By Team MyNation  |  First Published Jul 22, 2020, 1:43 PM IST

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस नए 8369 मामले सामने आए हैं और इस दौरान राज्य में 246 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। राज्य में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 327031 हो गया है।

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 8369 नए मामले सामने आए हैं और अब तक राज्य में 12,276 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है। वहीं राज्य में अब तक 182217 कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं। राज्य की राजधानी मुंबई पिछले 24 घंटे में कोरोना के 995 केस दर्ज किए गए हैं और इसके बाद मुंबई में कुल मामलों की संख्या 130262 हो गई है। जबकि मुंबई में सक्रिय मामलों की संख्या 23893 है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस नए 8369 मामले सामने आए हैं और इस दौरान राज्य में 246 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। राज्य में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 327031 हो गया है। इसके साथ ही राज्य में अब तक 182217 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए हैं। विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 7188 लोग राज्य के विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए हैं। वहीं राज्य में अब तक 12,276 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। 

विभाग के मुताबिक आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 995 केस दर्ज किए गए हैं जबकि इसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 130262 हो गई है। इसके अलावा इस दौरान मुंबई में 41 लोगों की मौत हुई है जबकि एक्टिव मामलों की संख्या 23893 तक पहुंच गई है। राजधानी मुंबई में अब तक 5814 लोगों की मौत कोरोना  के कारण हुई है।

वहीं राज्य में रिकवरी रेट 55.72 प्रतिशत है। इसके साथ ही मुंबई में धारावी में संक्रमितों की संख्या 2,500 के पार चली गई। पिछले 24 घंटे में धारावी में 10 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या 2,502 हो गई हालांकि अभी तक यहां 2,101 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

click me!