सेना का 'तत्काल' बदला, दो पाकिस्तानी फौजी मारे

By Team Mynation  |  First Published Aug 14, 2018, 9:15 AM IST

पाकिस्तान रेंजर्स ने बिना किसी उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए स्नाइपर से हमला किया। टंगधार में एलओसी पर सेना की एक पोस्ट को निशाना बनाया। 

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा से सटे टंगधार में पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से किए गए स्नाइपर हमले में सेना का एक जवान शहीद हो गया। सेना ने सोमवार देर रात पाकिस्तान को उसके इस दुस्साहस का सबक सिखा दिया। 

सेना की ओर से जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के दो सैनिक मारे गए है। सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक, टंगधार में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से किए गए हमले में सेना के सिपाही पुष्पेंद्र सिंह  शहीद हो गए थे। देर रात भारतीय सेना ने अपने जवान की शहादत का  बदला ले लिया। यह एक 'कैलिब्रेटेड ऑपरेशन' था। पाकिस्तान के दो सिपाही मारे गए हैं। 

Indian Army gunned down two Pakistani soldiers last night in a retaliatory action to unprovoked ceasefire violations and repeated attempts to facilitate infiltration by Pakistan Army in Tangdhar Sector: Defence PRO

— ANI (@ANI)

सेना के सूत्रों ने 'माय नेशन' को बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स ने सोमवार को बिना किसी उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए स्नाइपर से हमला किया। उन्होंने टंगधार में एलओसी पर सेना की एक पोस्ट को निशाना बनाया। 

पाकिस्तानी के इस कायरतापूर्ण हमले में वहां तैनात जवान सिपाही पुष्पेंद्र सिंह जख्मी हो गए। उन्हें एयरलिफ्ट कर सेना के 92 बेस अस्पताल बादामी बाग लाया गया, लेकिन 20 जाट रेजिमेंट से जुड़े पुष्पेंद्र को बचाया नहीं जा सका। 

सिपाही पुष्पेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश के मथुरा के रहने वाले थे। 27 साल पुष्पेंद्र के परिवार में पत्नी सुधा और माता-पिता हैं। 

& All ranks salute the supreme sacrifice of Sep Pushpendra Singh, who laid down his life in foiling infiltration bid in Sector on 13 Aug 18 and offer condolences to the family. pic.twitter.com/jLyfLzDDor

— Chinar Corps - Indian Army (@Chinarcorps_IA)

यह भी देखेंः उत्तराखंड का एक और सपूत देश के लिए शहीद

click me!