अंधविश्वास में दरिंदा बना बेटा, मां की हत्या करके पी गया खून

Published : Jan 05, 2019, 02:04 PM IST
अंधविश्वास में दरिंदा बना बेटा, मां की हत्या करके पी गया खून

सार

छत्तीसगढ़ में एक युवक तंत्र मंत्र के चक्कर में पड़कर इतना अंधा हो गया कि उसने अपनी सगी मां की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी और उसका खून पी गया। उसकी यह हरकत गांव की एक महिला ने देख ली और पुलिस में रिपोर्ट कर दी। आरोपी फिलहाल फरार है। 

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के पाली थाना क्षेत्र के रामाकछार गांव के रहने वाले दिलीप यादव ने अपनी मां सुमरिया यादव की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी और उसका खून पीने लगा। 

यह घटना 31 दिसंबर की है। उसकी यह हरकत गांव की एक महिला ने देख ली। उस समय तो वह डर के मारे चुप हो गई। लेकिन बाद में उसने गुरुवार की रात पुलिस सहायता केंद्र चैतमा पहुंचकर पूरी वारदात की जानकारी दी। 

आरोपी दिलीप की उम्र 25 साल है। जबकि उसकी मृतक मां सुमरिया की उम्र 50 साल थी। 

प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया कि दिलीप ने घर के बाहर अपनी मां की हत्या की और वहीं बैठकर उसका खून पीने लगा। जिसके बाद वह लाश को घसीटकर घर के भीतर ले गया और कुल्हाड़ी से उसके टुकड़े टुकड़े कर दिए। 

फिर आरोपी ने लाश के टुकड़ों का इस्तेमाल तांत्रिक पूजा के लिए किया फिर बाद में पूरी लाश चूल्हे मे डालकर जला दी। 

यह जघन्य हत्याकांड करने के बाद आरोपी दिलीप यादव फरार हो गया। 

महिला से सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया तो पता चला कि पूरे घर में जगह जगह खून के छींटे थे। 

पुलिस को घर की तलाशी में हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी बरामद मिल गई है। 
 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली