रॉबर्ट वाड्रा नहीं कर रहे हैं जांच में सहयोग: प्रवर्तन निदेशालय

By Gopal KFirst Published Jun 5, 2019, 11:18 AM IST
Highlights

यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई से रॉबर्ट वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय खुश नही है। वाड्रा से अब तक 13 दिनों में 85 घंटे तक पूछताछ हो चुकी है उसके बावजूद वाड्रा ने वह राज नही खोले है जिनके बारे में ईडी उनसे जानना चाहती है। यह मामला कथित तौर पर विदेश में वाड्रा के स्वामित्व वाली संपत्ति से जुड़ा है।
 

नई दिल्ली: ईडी के सूत्रों ने जानकारी दी है कि अब तक रॉबर्ट वाड्रा से कई सवाल पूछे जा चुके है। लेकिन वाड्रा ने कुछ सवालों के जवाब एक दूसरे से बिल्कुल उलट हैं। उनके जवाबों में विरोधाभास दिखाई दे रहा है। जिसकी वजह से ईडी के अधिकारी परेशान हैं। 

उदाहरण के तौर पर जब रॉबर्ट वाड्रा की पूजा चड्ढा से पहचान को लेकर 7 फरवरी को सवाल किया गया तो वाड्रा ने कहा कि वो साफ तौर पर कुछ नहीं कह सकते है। वही वाड्रा ने ईडी से दोबारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि वो पूजा चड्ढा को नही जानते है। 

जबकि सुमित चड्डा को लेकर 7 फरवरी को वाड्रा ने ईडी को बताया था कि वे सुमित चड्डा से नही मिले हैं। जबकि 14 जनवरी 2019 को वाड्रा के एक सहयोगी ने ईडी को बताया था कि वाड्रा सुमित चड्डा को संजय भंडारी के माध्यम से जानते हैं। 

इसके अलावा वाड्रा ने सीसी थंपी से जान पहचान को लेकर 6 फरवरी 2019 को ईडी को बताया था कि वह उनसे फ्लाइट में मिले थे। जबकि 6 अप्रैल 2017 को थंपी ने कहा था कि वह सोनिया गांधी के पीए माधवन के माध्यम से रॉबर्ट वाड्रा से मिले थे। 

रॉबर्ट वाड्रा को सुमित चड्डा और पूजा चड्डा से मिले ईमेल को लेकर भी उनका बयान विरोधाभासी रहा है। 6 फरवरी को वाड्रा इस बात पर सहमत हुए कि robertvadra@yahoo. com उनकी ईमेल आईडी है। लेकिन बाद में वाड्रा अपने बयान सर पलट गए। उन्होंने 7 फरवरी को कहा कि ये ईमेल उन्हें उनके सहयोगी मनीज अरोड़ा ने 16 जनवरी को भेजा था।

 ऐसे ही रॉबर्ट वाड्रा लंदन के कारोबारी विपुल बेरीवाला और संजय वर्मा को भी नही जानते है जबकि बेरीवाला का नंबर वाड्रा के मोबाइल फोन की लिस्ट में है।

वाड्रा से जब ईडी के अधिकारियों ने RV के बारे में जनना चाहा तो उन्होंने साफ कहा कि वो किसी आरवी को नही जानते है। जबकि मनोज अरोड़ा के मोबाइल फोन के नंबर की लिस्ट में एमआरवी का उल्लेख किया गया है। जो एमआरवी मिस्टर आरवी की ओर संकेत करता है।

 वही जगदीश शर्मा के बारे में वाड्रा ने कहा कि वो उनका अनुसरण करते हैं और साथ जुड़ने की कोशिश करते हैं। हालांकि उनके लिए कभी काम नही किया। वही 18 दिसंबर 2018 को जगदीश शर्मा ने कहा कि वह गांधी परिवार के करीबी हैं लेकिन वह रॉबर्ट वाड्रा के सबसे करीब है। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक जगदीश शर्मा रॉबर्ट वाड्रा की राजनीतिक प्रोफाइलिंग करते हैं और मामलों में उनसे सलाह भी लेते है। जगदीश शर्मा ने वाड्रा का जिक्र बॉस के रूप में  किया है।

click me!