mynation_hindi

अनुच्छेद 370 हटाने से पहले सपा को राज्यसभा में मिला एक और ब़ड़ा झटका

Published : Aug 05, 2019, 07:55 PM IST
अनुच्छेद 370 हटाने से पहले सपा को राज्यसभा में मिला एक और ब़ड़ा झटका

सार

राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर और नीरज शेखर भी इस्तीफा दे चुके हैं। संजय सेठ कारोबारी हैं और पार्टी के कोषाध्यक्ष के पद पर हैं। ऐसा माना जा रहा है कि संजय सेठ भी पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दिया। इस साल की शुरूआत में संजय सेठ का नाम तेजी से लखनऊ के राजनैतिक गलियारों में उभरा था। क्योंकि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच गठबंधन कराने में संजय सेठ की बहुत अहम भूमिका रही थी।

नई दिल्ली/लखनऊ। समाजवादी पार्टी को राज्यसभा में एक और बड़ा झटका लगा है। पार्टी के कोषाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय सेठ ने इस्तीफा दे दिया है। पिछले कुछ दिनों के दौरान संजय सेठ तीसरे सांसद हैं, जिन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा दिया है। इससे पहले नीरज शेखर और सुरेन्द्र नागर पार्टी राज्यसभा से इस्तीफा देने के साथ ही पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं।

आज राज्यसभा केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अनुच्छेद 370 और 35 ए को जम्मू कश्मीर से खत्म करने के ऐलान से पहले सभापति वेंकेया नायडू ने बताया कि संजय सेठ ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। सेठ ने दो अगस्त को राज्यसभा से इस्तीफा दिया था।

जिसे आज मंजूर कर लिया गया है। नायडू ने राज्यसभा में कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर संजय सेठ से बातचीत की और उसके बाद उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है। इससे पहले पार्टी के राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर और नीरज शेखर भी इस्तीफा दे चुके हैं। संजय सेठ कारोबारी हैं और पार्टी के कोषाध्यक्ष के पद पर हैं। 

ऐसा माना जा रहा है कि संजय सेठ भी पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दिया। इस साल की शुरूआत में संजय सेठ का नाम तेजी से लखनऊ के राजनैतिक गलियारों में उभरा था। क्योंकि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच गठबंधन कराने में संजय सेठ की बहुत अहम भूमिका रही थी।

लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद दोनों पार्टियों के बीच चुनावी गठबंधन टूट गया था। इसके बाद संजय सेठ पार्टी में अलग पड़ गए थे। हालांकि संजय सेठ से पहले पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर और बीएसपी से सपा में आए राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर भी पार्टी से किनारा कर चुके हैं।

हालांकि राज्यसभा सांसद से इस्तीफा देने के बाद संजय ने पार्टी के कोषाध्यक्ष से इस्तीफा दे दिया है नहीं इसका खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन ये कहा जा रहा है कि संजय सेठ जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं। उधर आज लखनऊ में अखिलेश यादव ने केन्द्र सरकार से सवाल किया कि पाक अधिकृत कश्मीर का क्या होगा।

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण