इस बार के बजट में पूरे देश को जोड़ने पर विशेष ध्यान

By Team MyNationFirst Published Jul 5, 2019, 12:09 PM IST
Highlights

मोदी सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बाद उसका पहला बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। जिसमें विशेष तौर पर देश को जोड़ने वाली परियोजनाओं पर सरकार का विशेष ध्यान दिखा। पूरे देश को एक सूत्र में बांधने के लिए रेल, मेट्रो, सड़क, जलमार्ग, हवाई उड़ानों की परियोजनाओं का जिक्र वित्त मंत्री ने खास तौर पर किया। 
 

नई दिल्ली: इस बार के आम बजट में पूरे भारत को जोड़ने वाली सड़क, रेल, हवाई, मेट्रो और जलमार्ग परियोजनाओं के बारे में सरकार ने कुछ इस तरह के ऐलान किए। 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि 'रोजाना 135 किमी सड़क बनाने का लक्ष्य है। अभी तक 30 हजार किमी सड़क बनाई गई हैं। पीएम सड़क योजना से गांवों को लाभ मिला है। ग्रामीण क्षेत्रों का आर्थिक-सामाजिक विकास लक्ष्य है। 1 लाख 25 किलोमीटर के रोड बनेंगे अगले 5 साल में बनेंगे। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 3 चरणों के लिए 80 हजार करोड़ रुपए दिए जाएंगे। भारतमाला से सड़कों का बेहतर विकास होगा। भारतमाला प्रोजेक्ट से कारोबार में बढ़ोतरी होगी इसके अलावा जलमार्गों से संबंधित सागरमाला प्रोजेक्ट पर सरकार का विशेष ध्यान रहेगा। 

रेल परियोजनाओं के बारे में वित्त मंत्री का कहना था कि 'रेलवे में PPP मॉडल का उपयोग करेंगे। 4 साल में गंगा में कार्गो की आवाजाही शुरू होगी। रेलवे के ढांचे के लिए 50 हजार करोड़ की जरूरत है। 300 किलोमीटर नई रेलवे लाइन को मंजूरी दी गई है। 

Finance Minister Nirmala Sitharaman: Railway infrastructure would need an investment of Rs 50 lakh crores between 2018 and 2030. PPP to be used to unleash faster development and the delivery of passenger freight services. https://t.co/kvLQfaMH59

— ANI (@ANI)

हवाई उड़ानों के बारे में निर्मला सीतारमण ने बताया कि उड़ान स्कीम छोटे शहरों को सुविधा दे रही है। इससे आम आदमी फ्लाइट में घूम रहा है। भारत के एयरक्राफ्ट फाइनेंसिंग और लीजिंग में उतरने का समय आ गया है।

देश को जोड़ने वाली मेट्रो परियोजनाओं के बारे में वित्त मंत्री ने बताया कि  300 किलोमीटर के नए मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है। 656 किलोमीटर का मेट्रो नेटवर्क पिछले एक साल में शुरू हुआ।

click me!