युवक कांवरलाल अपने पिता के साथ काम करता था । मां भी मजदूरी करती थी। युवक पिछले एक साल से मानसिक तौर पर बीमार चल रहा था। बेटे सौरभ और भरत कम उम्र के थे। पत्नी पूनम के साथ 27 फरवरी को घर से निकला था। बताया जा रहा है कि परिवार ने पहले ही सुसाइड की प्लानिंग कर रखी थी।
जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। तिंवरी गांव निवासी एक परिवार के 4 लोगों के सामूहिक सुसाइड का मामला सुर्खियां बटोर रहा है। महिला की दो बच्चों के साथ पानी में डूबकर मौत हो गई तो पति ट्रेन से कटकर मर गया। मौतों की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। पर आर्थिक तंगी का एक नया एंगल सामने आया है। जिसने लोगों को अंदर तक झकझोर कर रख दिया है।
एक साल से मानसिक रूप से बीमार था युवक
पुलिसिया जांच में सामने आया है कि जिस परिवार के युवक कांवरलाल की मौत हुई है। वह और उसके पिता काम करते थे। मां भी मजदूरी करती थी। युवक पिछले एक साल से मानसिक तौर पर बीमार चल रहा था। बेटे सौरभ और भरत कम उम्र के थे। पत्नी पूनम के साथ 27 फरवरी को युवक घर से निकला था। बताया जा रहा है कि परिवार ने पहले ही सुसाइड की प्लानिंग कर रखी थी।
सीने में दर्द की शिकायत कर निकला जोाधपुर
जानकारी के अनुसार, युवक ने घर से निकलते वक्त अपने परिवार को बताया था कि वह डॉक्टर को दिखाने के लिए जोधपुर जा रहा है। उसने अपने सीने में दर्द होने की बात भी कही थी। परिवार के लोगों को यह सामान्य लगा। उन्हें इस बात का जरा सा भी एहसास नहीं था कि उनका लड़का इतना बड़ा कदम उठाएगा। सामान्य तरीके से वह घर से पत्नी और दो बच्चों को साथ लेकर निकला।
बच्चों को जोधपुर घुमाने की बात कह किया तैयार
परिजनों का कहना है कि युवक ने अपनी पत्नी और बच्चों से कहा कि वह उन्हें जोधपुर घुमाएगा। उसकी यह बात सुनकर बच्चे भी खुशी-खुशी तैयार हो गए। पुलिस का कहना है कि युवक ने पहले अपनी पत्नी और बच्चों को धक्का देकर पानी में गिरा दिया और फिर खुद ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। इलाके में यह भी कहा जा रहा है कि मृतक पहले भी लोगों से कहता था कि उसके घर में भूत-प्रेत का साया है। इसकी वजह से सामूहिक सुसाइड का रहस्य गहराता जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।