सुप्रीम कोर्ट में आज चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ में बिहार में हुए चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव की बेल या फिर जेल पर फैसला होगा। लालू प्रसाद यादव फिलहाल रांची के रिम्स में इलाज करा रहे हैं और अभी तक सीबीआई ने लालू यादव की जमानत का विरोध किया है।
सुप्रीम कोर्ट में आज चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ में बिहार में हुए चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव की बेल या फिर जेल पर फैसला होगा। लालू प्रसाद यादव फिलहाल रांची के रिम्स में इलाज करा रहे हैं और अभी तक सीबीआई ने लालू यादव की जमानत का विरोध किया है। सीबीआई का कहना है कि अभी तक लालू प्रसाद यादव ने ज्यादातर समय अस्पताल में ही बिताया है।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी और आज ये भी तय हो जाएगा कि लालू प्रसाद यादव को जेल हो फिर उनकी दलीलों को सुनते हुए कोर्ट उन्हें जमानत देगी। हालांकि लालू प्रसाद यादव की सीबीआई लगातार जमानत का विरोध कर रही है क्योंकि सीबीआई के तर्क हैं कि वह जेल से बाहर निकल कर राजनीति कर रहे हैं।
सीबीआई ने मंगलवार को कोर्ट के नोटिस के जवाब में कहा था कि लालू रांची के रिम्स से ही राजनीतिक गतिविधियां चला रहे हैं और मेडिकल आधार पर जमानत की मांग कर रहे हैं। लिहाजा उन्हें जमानत न दी जाए। क्योंकि असल में वह लोकसभा चुनाव के दौरान बाहर रहना चाहते हैं।
सीबीआई ने ये भी तर्क दिए कि अभी तक लालू प्रसाद यादव जेल के एक विशेष अस्पताल के वार्ड में बिताने में कामयाब रहे हैं। बहरहाल आज सुप्रीम कोर्ट इस बारे में फैसला करेगा। लालू ने स्वास्थ्य को बड़ा कारण बताते हुए जमानत याचिका दायर की है फिलहाल उनकी उम्र 71 हो गई है और उन्हें डायबटीज, बीपी, हृदय रोग सहित कई अन्य बीमारियां हैं। इसी आधार पर लालू कोर्ट से जमानत चाहते हैं। लालू प्रसाद यादव अभी भी राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।