जानिए किस बाहुबली नेता के बेटे की नोएडा एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में हुई मौत

By Team MyNationFirst Published Oct 27, 2018, 2:37 PM IST
Highlights

बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद सूरजभान के बड़े बेटे आशुतोष सिंह की नोएडा एक्प्रेस वे पर हादसे में मौत हो गई है। आशुतोष की मां वीणा देवी बिहार के मुंगेर से एलजेपी की सांसद हैं

नई दिल्ली- बिहार से लोक जनशक्ति पार्टी से लोकसभा सांसद वीणा देवी के बड़े बेटे आशुतोष सिंह सड़क हादसे में मौत हो गई है। हादसा ग्रेटर नोएडा एक्प्रेस वे पर हुआ है। वीणा देवी बिहार के मुंगरे से एलजेपी की सांसद और बाहुबली नेता सूरजभान की पत्नी हैं।

घटना शनिवार की सुबह करीब तीन बजे ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर हुई है। शनिवार तड़के तीन बजे आशुतोष सिंह वापस घर लौट रहे थे, उनकी कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे का कारण तेज रफ्तार बताई जा रही है जिससे ड्राइवर ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया। जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची उत्तर प्रदेश पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर जांच शुरू कर दी।

बेटे की मौत की खबर मिलने के बाद वीणा देवी का परिवार शोकाकुल है. घटना की सूचना मिलने पर शव को लाने के लिए परिजन दिल्ली के लिए रवाना हो गये हैं। शाम तीन बजे कि बाद परिजनों के पटना पहुंचने की उम्मीद है।

आशुतोष सिंह की उम्र 22 वर्ष बताई जा रही है.आशुतोष शारदा यूनिवर्सिटी में पढ़ता था. पूर्व सांसद सूरजभान और वर्तमान सांसद वीणा देवी के तीन बेटों में आशुतोष सिंह सबसे बड़े हैं।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर अनपा दुख जताया है। 

मुंगेर सांसद वीणा देवी और सूरजभान सिंह जी के पुत्र की हदयविदारक सड़क दुर्घटना में हुई मौत की दुखद ख़बर से व्यथित हूँ। दुःख की इस घड़ी में मेरी पूरी संवेदना शोक संतप्त परिवार के साथ है। ईश्वर उन्हें दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi)
click me!