दिल्ली में तब्लीगियों ने कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंचाई 1,154, 24 की मौत

By Team MyNation  |  First Published Apr 12, 2020, 10:07 PM IST

दिल्ली में रविवार को 26 कोरोनॉवायरस पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 1154 तक पहुंच गई है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान  वायरस के कारण 5 मौतें हुईं। राज्य में आए 325 मामलों में संक्रमितों का विदेश यात्रा का इतिहास है। 

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को ही राज्य  में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 26 दर्ज की गई है जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1154 तक पहुंच गई है।  वहीं  अभी तक दिल्ली में 24 लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस से हुई है। वहीं राज्य सरकार दिल्ली के अन्य हिस्सों में भी ऑपरेशन शील्ड शुरू करने की योजना बना रही है। ताकि इन इलाकों को संक्रमण को रोका जा सके।

दिल्ली में रविवार को 26 कोरोनॉवायरस पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 1154 तक पहुंच गई है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान  वायरस के कारण 5 मौतें हुईं। राज्य में आए 325 मामलों में संक्रमितों का विदेश यात्रा का इतिहास है। दिल्ली में अभी तक संक्रमितों के 1154 मामलों में से 746 मामले निजामुद्दीन मकरज से हैं। जानकारी के मुताबिक कोरोनावायरस रोगियों की कुल संख्या में से 27 को ठीक कर दिया गया। 1,102 मरीज विभिन्न अस्पतालों में हैं। जबकि 50 आईसीयू में हैं, छह वेंटिलेटर पर हैं और 20 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।

दिल्ली में 'ऑपरेशन शील्ड' दिलशाद गार्डन इलाके में सफल रहा।जहां पर कोरोना वायरस का संक्रमण सराकर द्वारा किए गए प्रयासों से रूक गया है।  अब राज्य सरकार इस ऑपरेशन को राज्य के अन्य जिलों में शुरू करने की योजना बना रही है। दिलशाद गार्डन का ये इलाका कोरोना वायरस संक्रमण से बहुत प्रभावित था। लेकिन सरकार ने एक रणनीति बनाई जिसके बाद इस इलाके को संक्रमण मुक्त कर दिया गया है। पिछले 10 दिनों में दिलशाद गार्डन से कोई नया मामला सामने नहीं आया है। आज रविवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1154 तक पहुुंच गई है।

click me!