तेज प्रताप यादव भी देंगे लालू प्रसाद यादव को बड़ा झटका, चुनाव में राजद को होगा नुकसान

By Team MyNationFirst Published Apr 10, 2019, 2:22 PM IST
Highlights

 मां राबड़ी देवी की डांट के बाद तेज प्रताप के रूख में थोड़ा बदलाव जरूर आया है और उन्होंने अपनी बहन मीसा भारती के लिए चुनाव प्रचार भी किया है। तेज प्रताप ने पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में रोड शो कर बहन के लिए जनता का आर्शीवाद मांगा।

सुप्रीम कोर्ट से राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को बड़ा झटका मिलने के बाद अब उनके बेटे तेज प्रताप यादव भी उन्हें बड़ा झटका देने वाले हैं। लालू प्रसाद यादव के परिवार की जंग में रोज नए मोड़ आ रहे हैं। परिवार के लोगों से नाराज चल रहे हैं तेज प्रताप यादव ने अब राज्य की दो लोकसभा सीटों से अपने समर्थकों को उतारने का फैसला किया है, जो राजद प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। जाहिर है इससे लोकसभा चुनाव राजद को नुकसान होगा।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव अपने समर्थक अंगेश सिंह को शिवहर से टिकट दिलाने के लिए दबाव बनाए हुए हैं। बहरहाल अभी मां राबड़ी देवी की डांट के बाद तेज प्रताप के रूख में थोड़ा बदलाव जरूर आया है और उन्होंने अपनी बहन मीसा भारती के लिए चुनाव प्रचार भी किया है। तेज प्रताप ने पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में रोड शो कर बहन के लिए जनता का आर्शीवाद मांगा।

तेज प्रताप यादव ने साफ कर दिया है कि वह अपने समर्थकों को टिकट दिलाएंगे और अगर पार्टी टिकट नहीं देती है तो वह अपने समर्थकों को राजद के खिलाफ मैदान में उतारेंगे। फिलहाल तेज प्रताप यादव ने अपने दोनों समर्थक अंगेश सिंह और चंद्रप्रकाश यादव के लिए प्रचार अभियान की शुरूआत कर दी है। अंगेश सिंह को शिवहर से और चंद्र प्रकाश को जहानाबाद से टिकट देने के लिए तेज प्रताप यादव राजद के भीतर मुहिम चलाए हुए हैं। लेकिन अभी तक पार्टी ने उनकी नहीं सुनी है।

यह भी पढ़े;-राबड़ी ने लगाई डांट तो तेज प्रताप ने लिया ये बड़ा फैसला

तेज प्रताप यादव ने अंगेश सिंह को तलवार सौंप उन्हें शिवहर से लड़ाने का फैसला किया है। वहीं वह चंद्र प्रकाश यादव के लिए टिकट मांग रहे हैं। तेज प्रताव यादव ने लालू प्रसाद यादव को साफ कह दिया है कि वह बहन मीसा के लिए प्रचार जरूर करेंगे लेकिन अपने ससुर चंद्रिका राय के लिए सारण में प्रचार नहीं करेंगे। तेज प्रताप शिवहर लोकसभा सीट से सैयद फैसल अली को पार्टी का प्रत्याशी बनाए जाने के खिलाफ हैं। तेज प्रताप का कहना है कि शिवहर से पार्टी को प्रत्याशी बदलना चाहिए। 

click me!