बिहार में राजद नेता तेज प्रताप यादव और उनके भाई तेजस्वी यादव के बीच हो रहा विवाद अब जगजाहिर हो चुका है। तेज प्रताप के कड़े रूख से पार्टी असमंजस में है। फिलहाल तेज प्रताप भी अपने पत्ते नहीं खोले रहे हैं। अब तेज प्रताप की मां और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने उन्हें डांट लगाई है और बहन मीसा भारती के लिए प्रचार करने का आदेश दिया है।

बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार यादव परिवार में सबकुछ ठीक नहीं है। परिवार में दो भाईयों तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच रिश्ते नरम नहीं हो रहे हैं। तेज प्रताप कभी भाई को दुर्योधन की उपाधि देते हैं तो कभी कहते हैं जो भी मेरे घर को बर्बाद करेगा उसका विनाश तय होगा। दो दिन पहले ही तेज प्रताप ने तेजस्वी की दुर्योधन की उपाधि दी थी और उसके बाद वह पार्टी के दफ्तर में गए थे और लालू प्रसाद यादव के कमरे में बैठे। सोमवार को पार्टी के घोषणा पत्र जारी करने वक्त भी तेज प्रताप ने इससे दूरी बनाकर रखी।

लेकिन अब तेज प्रताप अपनी बहन मीसा भारती के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। क्योंकि राबड़ी और लालू प्रसाद ने उन्हें सख्त निर्देश दिए हैं कि वह उनके प्रचार के लिए पाटलिपुत्र जाएं, जहां से राजद के टिकट पर वह चुनाव लड़ रही हैं। फिलहाल पार्टी और तेजस्वी यादव के खिलाफ बगावती तेवर अपनाए तेजप्रताप यादव को मां राबड़ी देवी की सख्ती के आगे नतमस्तक होना पड़ा है और अब उन्होंने मीसा भारती के पक्ष में पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में प्रचार करने का फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक राबड़ी देवी और लालू प्रसाद ने उन्हें डांट लगाई है कि वह अति ना करें।

बहरहाल अब मां की इस सख्ती के आगे तेजप्रताप यादव को बहन मीसा के पक्ष में प्रचार करने का निर्णय करना पड़ा। तेजप्रताप यादव मीसा भारती पाटलिपुत्र लोकसभा सीट की जीत के लिए मनेर के हाथी टोला, हल्दी छपरा, हुलासी टोला, दुहैला, रामनगर, इस्लामगंज, भवानी टोला समेत कई इलाकों में प्रचार करेंगे।