तेलंगाना में होम क्वारेंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस अफसर सस्पेंड

By Team MyNationFirst Published Mar 24, 2020, 6:30 PM IST
Highlights

असल में एसएम अली का बेटा हाल ही में लंदन से लौटा था और इन दोनों में कोरोनोवायरस का टेस्ट किया गया था, जो पॉजिटिव आया था। इन दोनों को घरों से बाहर निकलने की मनाई थी। लेकिन इसके बावजूद दोनों ने स्वास्थ्य विभाग के नियमों को तोड़ा था। 

हैदराबाद। तेलंगाना सरकार ने राज्य के एक पुलिस अफसर को इसलिए सस्पेंड दिया है कि क्योंकि उसने होम क्वारेंटाइन के नियमों का पालन नहीं किया था। क्योंकि इस पुलिस अफसर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था और उसमे होम क्वारेंटाइन किया गया था।

स्वास्थ्य मंत्री इटाला राजेंदर ने कहा कि भद्राद्री-कोठागुडेम जिले के डीएसपी एसएम अली को निलंबित कर दिया गया है। क्योंकि उनमें कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद उन्हें होम क्वारेंटाइन किया गया था। लेकिन उन्होंने इसका पालन नहीं किया था। असल में एसएम अली का बेटा हाल ही में लंदन से लौटा था और इन दोनों में कोरोनोवायरस का टेस्ट किया गया था, जो पॉजिटिव आया था। इन दोनों को घरों से बाहर निकलने की मनाई थी।

लेकिन इसके बावजूद दोनों ने स्वास्थ्य विभाग के नियमों को तोड़ा था। जिसके बाद राज्य सरकार ने अली को निलंबित कर दिया है। अली का 23 वर्षीय बेटा पिछले सप्ताह लंदन से लौटा था और उसमें टेस्ट पॉजिटिव था वह राज्य का 26 वां कोरोना  वायरस का मरीज था और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इटाला राजेंदर ने कहा कि अली के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई है और इसके साथ ही कई लोगों की जान को खतरे में डालने के लिए मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक लंदन से लौटने के बाद अली का बेटा कथित तौर पर बाल कटवाने के लिए घर से बाहर गया और इसके बाद उसने पारिवारिक समारोह में भाग लिया। यही नहीं 19 मार्च को आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले की यात्रा भी अली के बेटे ने की। 

देशभर में पांच से ज्यादा मामला सामने आए

देशभर में कोरोना वायरस के 506 मामले सामने आ चुके हैं।  अभी तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 24 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं तेलंगाना में एक ्व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है।  जबकि 26 लोगों में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं।


 

click me!