जम्मू-कश्मीर के राजौरी में खाई में गिरा ट्रेवलर , सात की मौत और 25 घायल

By Team MyNationFirst Published Aug 26, 2019, 8:29 AM IST
Highlights

जानकारी के मुताबिक एक मोड़ पर ट्रेवलर अनियंत्रित हो गया और नीचे खाई में गिर गया। ये भी बताया जा रहा है कि इसमें क्षमता से ज्यादा लोगों को बैठाया गया था और जिसके कारण वाहन सड़क से फिसल कर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में एक नाबालिग समेत पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि 25 अन्य घायल हो गए।

श्रीनगर। राज्य के राजौरी में एक टेंपो ट्रेवलर खाई में गिर गया। जिसमें सात लोगों की मौत हो गई जबकि 25 घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि 11 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जम्मू के अस्पताल में भेजा गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। ट्रेवल पुंछ से शरदा शरीफ जा रहा था और थानामंडी इलाके में करीब डेढ़ बजे 800 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जिसके कारण सात लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक एक मोड़ पर ट्रेवलर अनियंत्रित हो गया और नीचे खाई में गिर गया। ये भी बताया जा रहा है कि इसमें क्षमता से ज्यादा लोगों को बैठाया गया था और जिसके कारण वाहन सड़क से फिसल कर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में एक नाबालिग समेत पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि 25 अन्य घायल हो गए।

राजौरी के जिला विकास आयुक्त एजाज असद से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेवरल पुंछ से शरदा शरीफ जा रहा था और थानामंडी इलाके में करीब डेढ़ बजे 800 मीटर गहरी खाई में गिर गया। वाहन का खाई में गिरने का कारण इसमें क्षमता से ज्यादा लोगों को बैठाना है और जिसके कारण ये मोड़ पर अनियंत्रित हो गया।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में चार महिलाओं और एक नाबालिग बच्चे समेत सात लोगों की मौत हो गयी जबकि 25 अन्य घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल 11 को जम्मू के गवर्नमेंट मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया है। जबकि बाकी 14 लोगों का इलाज रजौरी के सरकार अस्पताल में चल रहा है।

 पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मरने वालों में एक दंपत्ति है जिसकी पहचान मोहम्मद पजीर  और उसकी पत्नी सफीना  के रूप में हुई है। जबकि दुर्घटना में चार साल का अब्दुल कयूम, मोहम्मद राशिद, मानशा बेगम, मसरत बी, और कनीजा बी  के रूप में की गयी है। 

click me!