mynation_hindi

शोपियां में सुरक्षा बलों ने आतंकियों का ठिकाना ध्वस्त किया

Gursimran Singh |  
Published : Nov 19, 2018, 03:30 PM IST
शोपियां में सुरक्षा बलों ने आतंकियों का ठिकाना ध्वस्त किया

सार

सेना की 23 पैरा और राज्य पुलिस को संयुक्त अभियान में मिली कामयाबी। यारवान के जंगलों में जमीन के अंदर छिपाकर रखा गया था खाने-पीने का सामान।

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने शोपियां जिले में आतंकियों के एक बड़े ठिकाने को ध्वस्त किया है। राज्य पुलिस और भारतीय सेना के 23 पैरा कमांडों की टुकड़ी ने रविवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए आतंकियों के इस ठिकाने का पता लगाया

'माय नेशन' से बात करते हुए एसएसपी शोपियां संदीप चौधरी ने बताया कि खुफिया सूत्रों से मिली सूचना के बाद सेना की 23 पैरा और पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाया। 

Image may contain: outdoorImage may contain: outdoor

आतंकियों ने बड़ी ही चालाकी से जमीन के अंदर अपना ठिकाना बना रखा था। यहां खाने का सामान रखा हुआ था। उसे ऊपर से मिट्टी से ढक दिया गया था। बर्फबारी और ठंड के दौरान आतंकियों को राहत सामग्री पहुंचाने की कोशिश में बनाया गया यह आतंकी ठिकाना शोपियां के यारवान के जंगलों में था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों की ओर से कुछ ऐसे इनपुट मिले हैं जो दर्शाते हैं कि आतंकियों ने कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में ऐसे ठिकाने बना रखे हैं, जो सर्दियों में उनकी मदद कर सकें।

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण