कश्मीर में दो अलग अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने मार गिराए छह आतंकी, एक जवान भी शहीद

By Team MyNation  |  First Published Sep 28, 2019, 1:33 PM IST

जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के बटोट इलाके में सेना का काफिला जा रहा था। जिस पर आतंकियों ने हमला किया है। आतंकियों की फायरिंग के बाद सेना ने भी फायरिंग कर की। सेना ने आसपास के इलाकों में सर्च आपरेशन शुरू कर दिया है। वहीं रामबन और गांदरबल में सुरक्षा बलों की आतंकियों के साथ हुआ मुठभेड़ में छह आतंकियों का मार गिराया है। जबकि इसमें एक सुरक्षा बल का जवान भी शहीद हो गया। असल में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बार आतंकियों ने सेना का काफिले पर हमला किया है। 

श्रीनगर। राज्य में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद करीब पचास दिनों बाद पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के बटोट इलाके में सेना के काफिले पर हमला किया है। वहीं कश्मीर के रामबन के एक घर में आतंकियों ने कुछ लोगों को बंधक बना रखा था और ये वहां पर छिपे हुए थे। हालांकि सुरक्षा बलों ने कार्यवाही करते हुए बंधक बने लोगों को छुड़ाया फिर आतंकियों का सफाया किया। जबकि गांदरबल के नारानाद के जंगलों में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आंतकी मारे गए। माना जा रहा है कि ये तीनों आतंकी विदेशी हैं। फिलहाल इन पहचान कराई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के बटोट इलाके में सेना का काफिला जा रहा था। जिस पर आतंकियों ने हमला किया है। आतंकियों की फायरिंग के बाद सेना ने भी फायरिंग कर की। सेना ने आसपास के इलाकों में सर्च आपरेशन शुरू कर दिया है। वहीं रामबन और गांदरबल में सुरक्षा बलों की आतंकियों के साथ हुआ मुठभेड़ में छह आतंकियों का मार गिराया है। जबकि इसमें एक सुरक्षा बल का जवान भी शहीद हो गया। जानकारी के मुताबिक कश्मीर के रामबन के एक घर में आतंकियों ने कुछ लोगों को बंधक बना रखा है और ये वहां पर छिपे। हालांकि सुरक्षा बलों ने कार्यवाही करते हुए बंधक बने लोगों को छुड़ाया फिर आतंकियों का सफाया किया। यहां पर मुठभेड़ आज सुबह 7.30 बजे चल रही थी। जबकि गांदरबल के नारानाद के जंगलों में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आंतकी मारे गए। माना जा रहा है कि ये तीनों आतंकी विदेशी हैं। फिलहाल इन पहचान कराई जा रही है।  खुफिया सूचना मिलने के बाद आज सुबह सुरक्षा बलों ने इस इलाके को घेर लिया और इसके बाद से दोनों तरफ से लगातार फायरिंग हो रही थी। जिसके बाद ये तीनों आतंकी मारे गए। सुरक्षा बलों को इनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं।असल में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बार आतंकियों ने सेना का काफिले पर हमला किया है। 

असल में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बार आतंकियों ने सेना का काफिले पर हमला किया है। वहीं राज्य में आतंकियों के हौसले पस्त हैं। वह राज्य से विशेष दर्जा वापस लेने के बाद अभी तक कोई बड़ा हमला नहीं कर सके हैं। इसके लिए आतंकियों को पाकिस्तान की तऱफ से लताड़ लगाई जा रही है।

दो दिन पहले ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल कश्मीर गए थे। क्योंकि सेना ने पिछले दिनों कहा थ कि घाटी में 100 से ज्यादा आतंकी पहुंच चुके हैं। जो किसी बड़े हमले को अंजाम दे सकते हैं। वहीं पाकिस्तान सीमा पर लगातार फायरिंग कर रहा है। ताकि आतंकियों को वह भारतीय सीमा में प्रवेश करा सके। हालांकि अभी तक सेना पाकिस्तान के मंसूबों को सफल नहीं होने दिया है।

लेकिन पाकिस्तान लगातार आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराने की कोशिश कर रहा है। इसके लिए उसकी सेना और बैट कमाड़ों पूरी तरह से आतंकियों का साथ दे रहे हैं। पिछले दिनों भारतीय सेना पाकिस्तान के तीन बैट कमांडो को मार गिराया था। जिसको लेने ने लिए पाकिस्तान की सेना झंडा लेकर आई थी।

click me!