कश्मीर में सेना की गाड़ी पर आईईडी से हमले के बाद भागे आतंकी

By Gursimran Singh  |  First Published Aug 28, 2018, 12:34 PM IST

पिछले कुछ समय से आतंकियों की रणनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। आतंकी सुरक्षा बलों और स्थानीय नागरिकों, दोनों पर हमले कर रहे हैं। सुरक्षा बलों का मुखबिर होने के संदेह में आम लोगों को मारा जा रहा है। 

कश्मीर में सुरक्षा बलों पर आतंकी संगठनों के हमले बढ़ते जा रहे हैं। पुलवामा जिले के नौपोरा इलाके में बुधवार को आतंकियों ने सेना के जवानों को निशाना बनाने के लिए आईईडी से धमाका किया। हालांकि मंसूबों में कामयाब न होने के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए।

आईईडी को सेना के रूट पर लगाया गया था। आतंकी सेना के वाहन को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाना चाहते थे, लेकिन जवानों की सतर्कता ने बड़ी अनहोनी को टाल दिया। हालांकि धमाके के कारण सेना की गाड़ी को हल्का-फुल्का नुकसान पहुंचा है। धमाके बाद बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों पर फायरिंग की। लेकिन वे अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। 

पिछले कुछ समय से आतंकियों की रणनीति में  बड़ा बदलाव देखने को मिला है। 

आतंकी सुरक्षा बलों और स्थानीय नागरिकों, दोनों पर हमले कर रहे हैं। सुरक्षा बलों का मुखबिर होने के संदेह में आम लोगों को मारा जा रहा है। 

आतंकी सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्थानीय जवानों को निशाना बना रहे हैं। 24 अगस्त को आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना के संयुक्त गश्ती दल को निशाना बनाया था। ईद के दिन आतंकियों ने तीन पुलिसकर्मियों और एक भाजपा कार्यकर्ता की गोलीमारकर हत्या कर दी थी। 

click me!