आतंकियों ने बोन बाजार इलाके में कांग्रेस के पूर्व नेता मोहम्मद शफी बंदे के घर हमलाकर वहां सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से एसएलआर लूट लीं, पूरे इलाके में की जा रही आतंकियों की तलाश
जम्मू-कश्मीर के दक्षिणी जिले शोपियां में आतंकियों ने कांग्रेस के एक पूर्व नेता के घर की सुरक्षा में तैनात जवानों से चार राइफलें लूट लीं। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने 'माय नेशन' को बताया कि बृहस्पतिवार रात 8.30 बजे आतंकियों ने शोपियां के बोन बाजार इलाके में मोहम्मद शफी बंदे के घर पर हमला किया और वहां सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से एसएलआर (सेल्फ लोडिंग राइफल) लूट लीं। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
उन्होंने बताया कि हथियार लूटकर भागे आतंकियों की धरपकड़ के लिए पूरे दक्षिण कश्मीर इलाके में अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच, हिजबुल जम्मू-कश्मीर पुलिस से लूटे गए इन हथियारों की एक तस्वीर जारी की है।
जुलाई 2006 में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के खात्मे के बाद से पुलिसकर्मियों से 90 से ज्यादा हथियार लूटे जा चुके हैं।
पुलिस विभाग के सूत्रों के अनुसार, आतंकी संगठनों में नए आतंकियों की भर्ती के बाद हथियारों की कमी हो गई है। यही कारण है कि कश्मीर में तैनात पुलिसकर्मियों और अर्धसैनिक बलों के जवानों से हथियार लूटने की घटनाएं बढ़ रही हैं। कश्मीर में 2016 के बाद से करीब 150 लोगों आतंकी संगठनों में शामिल हो चुके हैं। इनमें से ज्यादातर दक्षिण कश्मीर इलाकों के बताए जाते हैं। (श्रीनगर से रोहित गोजा की रिपोर्ट)