mynation_hindi

आम जनता को निशाना बना रहे हैं आतंकी, पुलवामा में आतंकियों ने दो का अपहरण कर एक की गोली मारकर की हत्या

Published : Aug 27, 2019, 09:58 AM ISTUpdated : Aug 27, 2019, 09:59 AM IST
आम जनता को निशाना बना रहे हैं आतंकी, पुलवामा में आतंकियों ने  दो का अपहरण कर एक की गोली मारकर की हत्या

सार

राज्य में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद आतंकी अपने मंसूबों में सफल नहीं पा रहे हैं। पिछले दिनों ही राज्य में सुरक्षा बलों ने आतंकी को ढ़ेर कर दिया। ये राज्य में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पहला एंकाउंटर था। लेकिन आतंकी अब अपनी बौखलाहट आम लोगों पर निकाल रहे हैं।  आतंकियों ने पुलवामा जिले में वनक्षेत्र से ख़ानाबदोश गुज्जर समुदाय के दो सदस्यों को अगवा किया और फिर उनमें से एक की गोली मारकर हत्या कर दी।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकी अब आम लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। राज्य में आतंकियों के हौसलों को सुरक्षा बलों ने पस्त कर दिया है। जिसके बाद वो अब आम लोगों को निशाना बना रह हैं। पुलवामा जिले में संदिग्ध आतंकवादियों ने वनक्षेत्र से ख़ानाबदोश गुज्जर समुदाय के दो सदस्यों का अपहरण किया और उसके बाद एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि दूसरे का पता नहीं है। सुरक्षा बल आतंकियों की खोज में लगे हुए हैं।

राज्य में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद आतंकी अपने मंसूबों में सफल नहीं पा रहे हैं। पिछले दिनों ही राज्य में सुरक्षा बलों ने आतंकी को ढ़ेर कर दिया। ये राज्य में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पहला एंकाउंटर था। लेकिन आतंकी अब अपनी बौखलाहट आम लोगों पर निकाल रहे हैं।  

आतंकियों ने पुलवामा जिले में वनक्षेत्र से ख़ानाबदोश गुज्जर समुदाय के दो सदस्यों को अगवा किया और फिर उनमें से एक की गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि अभी तक दूसरे व्यक्ति का पता नहीं है। राज्य में सुरक्षा बल और पुलिस आतंकियों की तलाश कर रही है। ताकि दूसरे व्यक्ति को उनके कब्जे से मुक्त कराया जा सके।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शाम को पुलवामा जिले के त्राल में वनक्षेत्र से राजौरी जिला निवासी अब्दुल कदीर कोहली और श्रीनगर के खोनमोह निवासी मंजूर अहमद को अज्ञात बंदूकधारियों ने अगवा कर लिया और उसके बाद उन्होंने कोहली का गोलियों से छलनी कर दिया। कोहली का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि मंजूर अहमद का अभी कोई पता नहीं है।  उसका पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है। 

राज्य का विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाने के बाद यह पहला आतंकवादी हमला है। गौरतलब है कि 20 अगस्त को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी ढेर हो गया था। हालांकि इसमें एक एसपीओ भी शहीद हो गया था।

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण