नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनोवायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है और दिल्ली में मामलों की संख्या 1,500 पार चला गया है। पिछले 24 घंटों में राष्ट्रीय राजधानी में 356 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 28 हो गई है। दिल्ली कोरोना संक्रमितों के मामले में दूसरे स्थान पर है।
दिल्ली में कोरोना पीड़ितों की तादाद में लगातार इजाफा हो रहा है और इसका सबसे बड़ा कारण तब्लीगी जमात के संक्रमित हैं। जो राजधानी के कोने कोने में फैले हैं और मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा कर रहे हैं। हालांकि माना जा रहा है कि राजधानी में अभी भी कई जमात के लोग मस्जिदों और घरों में छिपे हैं। तीन दिन पहले ही दिल्ली के चांदनी महल इलाके में तब्लीगी जमात से जुड़े लोग मिले थे और इसमें 52 लोग कोरोना पॉजिटिव थे।
लिहाजा दिल्ली सरकार इनकी पहचान कर इन्हें क्वारंटिन कर रही है। माना जा रहा है कि दिल्ली में 377 लोगों का विदेश यात्रा का इतिहास है। जिसके कारण कोरोना का संक्रमण फैला। दिल्ली में अब हॉटस्पॉट की संख्या 47 पहुंच गई है। वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा, "दिल्ली में बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चल रहा है। कोरोना संक्रमितों के मामले में दिल्ली अब महाराष्ट्र से पीछे हैं जबकि पहले तमिलनाडू में मामले थे।
तीन मई तक बढ़ा लॉकडाइन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक तालाबंदी की अवधि बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कोरोनोवायरस संकट से निपटने के लिए 7-सूत्रीय दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कल सरकार द्वारा इस बारे में विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे। पीएम मोदी ने कहा, '' देश के गरीबों को ध्यान में रखते हुए दिशा-निर्देशों का मसौदा तैयार किया जाएगा, जो संकट के इन समय में सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।