mynation_hindi

महिला ने पति से रूकवाई बाइक, नदी में अच्छत, फूल चढ़ाकर लगा दी छलांग

Published : Aug 01, 2019, 08:59 AM IST
महिला ने पति से रूकवाई बाइक, नदी में अच्छत, फूल  चढ़ाकर लगा दी छलांग

सार

 महिला के पति का कहना है कि उसने पहले नदी की पूजा की और फिर उसमें छलांग लगाई। महिला के पति का कहना है कि वह अपनी पत्नी के साथ लखनऊ आ रहा था। पत्नी ने नदी पर बाइर रोकने को बोला और कहा कि वह नदी में अच्छत फूल डालने जा रही है। लेकिन इसके बाद उसने नदी में छलांग लगा दी। 

लखनऊ/बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक महिला के नदी में कूदने की खबर है। महिला अपने पति के साथ बाइक में लखनऊ जा रही थी। तभी अचानक नदी के पुल पर आकर उसने पति से बाइक रोकने के कहा और घाघरा नदी पर बने संजय सेतु पर पहुंची और नदी में छलांग लगा दी।

इसके बाद पति ने पुलिस को सूचना दी और तैराकों की मदद से महिला को खोजा गया, लेकिन अभी तक उसका को पता नहीं चला है। महिला के पति का कहना है कि उसने पहले नदी की पूजा की और फिर उसमें छलांग लगाई।

महिला के पति का कहना है कि वह अपनी पत्नी के साथ लखनऊ आ रहा था। पत्नी ने नदी पर बाइर रोकने को बोला और कहा कि वह नदी में अच्छत फूल डालने जा रही है। लेकिन इसके बाद उसने नदी में छलांग लगा दी।

आजकल घाघरा नदी में भी बारिश के कारण बहाव काफी ज्यादा है। इसके बाद जब पुलिस को खबर की तो पुलिस पीएएसी के तैराकों के साथ वहां पर पहुंची और उसकी खोजबीन की। लेकिन महिला का कोई बता नहीं चला।

पुलिस तैराकों व पीएसी की फ्लड यूनिट की मदद से युवती की तलाश कर रही है। बुधवार शाम अंधेरा होने पर रेस्क्यू आपरेशन रोक दिया गया है। लापता युवती के ससुरालीजनों व मायकेवालों में बेचैनी फैल गई है। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बहराइच के पयागपुर थाने के ग्राम बरवलिया शिवदहा निवासी उमेश कुमार ओझा अपनी 26 वर्षीय पत्नी सुमन देवी के साथ बाइक से लखनऊ जा रहे थे। जरवलरोड थाने के पास लखनऊ-बहराइच हाईवे पर संजय सेतु के पास उनकी पत्नी सुमन ने घाघरा नदी में अच्छत फूल व पैसा डालने की बात कहकर बाइक रुकवा ली और नीचे उतरी।

लेकिन जब तक उमेश कुमार कुछ समझ पाते सुमन ने नदी में छलांग लगा दी। फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है कि सुमन ने नदी में क्यों छलांग लगाई। उनकी छलांग लगाने के साथ ही वहां पर नदी में मछलियों को पकड़ रहे लोगों ने भी सुमन को खोजा। लेकिन तेज बहाव के कारण महिला का कुछ पता नहीं चला।

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे