ट्रेन का रिजर्वेशन करा रहे हैं तो ये खबर है आपके लिए जरूरी, रेलवे ने बदले नियम

By Team MyNationFirst Published Jun 5, 2020, 3:46 PM IST
Highlights

देश में ट्रेनों का संचालन  शुरू हो गया है और जिन रूटों में ट्रेनें नहीं चली हैं। वहां जल्द ही ट्रेनों का संचालन हो सकता है। वहीं पहले ट्रेनों के लिए केवल ऑनलाइन रिजर्वेशन शुरू किया था अब रेलवे ने काउँटर रिजर्वेशन भी शुरू कर दिया है।  

नई दिल्ली। अगर ट्रेन का टिकट का रिजर्वेशन करा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। क्योंकि रेलवे ने रिजर्वेशन के नियमों में बदलाव किया है। देश में लॉकडाउन-5 में ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है और रेलवे काउंटर की रिजर्वेशन के लिए नए नियम बनाए हैं। इसके तहत रिजर्वेशन के प्रोफार्मा में यात्री को अपना पूरा पता, मकान नंबर, गली कॉलोनी, तहसील का पूरा विवरण देना होगा। इसके बाद ही आपको रिजर्वेशन होगा।

देश में ट्रेनों का संचालन  शुरू हो गया है और जिन रूटों में ट्रेनें नहीं चली हैं। वहां जल्द ही ट्रेनों का संचालन हो सकता है। वहीं पहले ट्रेनों के लिए केवल ऑनलाइन रिजर्वेशन शुरू किया था अब रेलवे ने काउँटर रिजर्वेशन भी शुरू कर दिया है।  इसके लिए रेलवे ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने को कहा है। ताकि  कोरोना संक्रमण से बचा जा सके। कोरोना लॉकडाउन में ट्रेनों का संचालन करने के बाद रेलवे ने रिजर्वेशन काउंटर (पीआरएस) से जुड़े सॉफ्टवेयर में बदलाव किए हैं। जिसके तहत जरूरी जानकारियां ट्रेन का  रिजर्वेशन कराते आपको वक्त रेलवे को देनी होगी।

नए नियम के तहत टिकट प्रोफार्मा में पता, मकान नंबर, गली कॉलोनी, तहसील का पूरा विवरण देना होगा।  असल में ट्रेनों को साफ्टवेयर हैक कर टिकट बनाने वालों के गिरोह सक्रिय हैं। लिहाजा इस फर्जीवाड़े को रोकने के लिए रेलवे ने ये कदम  उठाया है। ताकि असली यात्री ही ट्रेन में यात्रा कर सके। इस बदलाव के मुताबिक रेलवे के पास टिकट बुक कराने की जानकारी रहेगी और टिकट की जांच करते वक्त टीटी इसके बारे में पूछ सकता है। अगर कोई फर्जी यात्री किसी के टिकट पर यात्रा कर रहा होगा तो वह आसानी से पकड़ा जाएगा। क्योंकि उसके पास जानकारी नहीं होगी। गौरतलब है कि रेलवे ने एक जून से देशभर में 200 ट्रेनों का संचालन शुरू किया है और आने वाले दिनों में अन्य रूटों पर भी ट्रेनों का  संचालन किया जाएगा। यह जानकारी देनी होगी। रेलवे ने 3 जून तक देश भर में 4197 'श्रमिक स्पेशल' ट्रेनें चलाई हैं और इसमें 58 लाख यात्री यात्रा कर कर चुके हैं।


 
ये देनी है जानकारी

ट्रेन का रिजर्वेशन कराते वक्त यात्री को अब वही मोबाइल नंबर देना होगा  जिसको लेकर वह यात्रा कर रहा है। वहीं मकान नंबर, गली, कॉलोनी, तहसील, जिला, शहर, राज्य की जानकारी देगी होगी।
 

click me!