मध्य प्रदेश में इस बार होगा आईफा, कमलनाथ ने खरीदा टिकट

By Team MyNationFirst Published Feb 4, 2020, 8:12 AM IST
Highlights

आईफा अवार्ड को लेकर पिछले कुछ दिनों से राज्य सरकार और आईएफा कमेटी के बीच बैठकें चल रही हैं। हालांकि पहले राज्य सरकार इसे भोपाल में आयोजित करना चाहती थी। लेकिन बाद में इंदौर में इसे आयोजित करने के लिए सहमति बनी। ये कार्यक्रम अब इस साल मार्च में इंदौर में होगा।

भोपाल। फिल्म उद्योग का सबसे बड़ा पुरस्कार कार्यक्रम आईएफा इस बार मध्य प्रदेश के इंदौर में होगा। इसके लिए पहला टिकट राज्य के सीएम कमलनाथ खरीदा है। माना जा रहा है कि इससे राज्य सरकार को पर्यटन को विकसित करने में मदद मिलेगी। इसके लिए फिल्म स्टार सलमान खान और एक्ट्रेट जैकलीन फर्नांडिस ने राज्य के सीएम कमलनाथ से मुलाकात की।


                    
आईफा अवार्ड को लेकर पिछले कुछ दिनों से राज्य सरकार और आईएफा कमेटी के बीच बैठकें चल रही हैं। हालांकि पहले राज्य सरकार इसे भोपाल में आयोजित करना चाहती थी। लेकिन बाद में इंदौर में इसे आयोजित करने के लिए सहमति बनी। ये कार्यक्रम अब इस साल मार्च में इंदौर में होगा। इस बात का ऐलान राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया। इस कार्यक्रम को लेकर फिल्म अभिनतेा औरअभिनेत्री जैकलिन फर्नाडिंस नेराज्य के सीएम कमलनाथ से मुलाकात की। इसके लिए राज्य के सीएम ने पहला टिकट भी खरीदा। 

अभिनेता सलमान खान और जैकलिन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को आईफा ट्रॉफी भेंट की। राज्य के सीएम कमलनाथ ने कहा कि सभी को टिकट खरीदना होगा। ये कार्यक्रम  इंदौर में  27 से 29 मार्च तक चलेगा। इस के लिए फिल्म स्टार विशेष विमान से भोपाल पहुंचे। माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम के राज्य में होने से फिल्म इंड्रस्ट्रीज को फायदा होगा और राज्य के पर्यटन को भी विकसित होने में मदद मिलेगी।

click me!