बोरिस मंत्रिमंडल में दिखा भारत से प्रेम एक नहीं तीन लोगों को दी जगह, जानें कौन हैं ये

By Team MyNationFirst Published Jul 25, 2019, 2:25 PM IST
Highlights

ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने देश की सत्ता संभालने के साथ ही अपना मंत्रिमंडल भी घोषित कर दिया है। इस मंत्रीमंडल में सबसे ताकतवर मंत्री के तौर पर प्रीति पटेल को गृहमंत्री के तौर पर जगह मिली है। वहीं इसमें भारतीय मूल के दो और सांसदों को भी जगह मिली है।

ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने देश की सत्ता संभालने के साथ ही अपना मंत्रिमंडल भी घोषित कर दिया है। इस मंत्रीमंडल में सबसे ताकतवर मंत्री के तौर पर प्रीति पटेल को गृहमंत्री के तौर पर जगह मिली है। वहीं इसमें भारतीय मूल के दो और सांसदों को भी जगह मिली है।

ब्रेक्जिट की समर्थक माने जाने वाली प्रीति पटेल को सरकार में गृह मंत्री का पद मिला है तो इंन्फोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति के दामाद ऋषि सुनक को ट्रेजरी मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं आलोक शर्मा को भी मंत्रिमंडल में जगह दी गयी है।

नए प्रधानमंत्री जॉनसन ने अपनी सरकार में भारतीय मूल के सांसद आलोक शर्मा को भी जगह दी है। नई सरकार ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय विकास राज्य मंत्री बनाया गया है। कभी टेरीजा सरकार में प्रीति भी इस पद पर नियुक्त थी। लेकिन बाद में टेरीजा से विवाद होने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।

प्रीति पटेल को ब्रिटेन का नया गृहमंत्री नियुक्त किया गया है। प्रीति का परिवार गुजरात से ताल्लुक रखता है। वहीं भारत में जन्मे आलोक शर्मा का जन्म उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में हुआ था। लेकिन महज पांच साल की आयु में वह अपने परिवार के साथ ब्रिटेन चले गए हैं।

आलोक शर्मा एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और बैंकिग सेक्टर में काम कर चुके हैं। वह राजनीति में बाद में आए। जानकारी के मुताबिक शर्मा 2010 से रीडिंग वेस्ट के सांसद हैं। टेरीजा सरकार में उन्हें 2017 में ब्रिटेन का हाउसिंग मिनिस्टर बनाया गया था।

वहीं, इन्फोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति के दामाद ऋषि सुनक को ट्रेजरी मुख्य सचिव बनाया गया है ऋषि ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से पढ़े हैं और उनके पिता डाक्टर थे। जबकि मां दवाई की दुकान चलाया करती थी। ऋषि रिचमंड से सासंद है। फिलहाल वो सरकार में जूनियर मंत्री हैं और उनके पास सोशल केयर समेत कई विभागों की जिम्मेदारियां हैं।

click me!