mynation_hindi

शोपियां में आतंकी हमला, चार पुलिसकर्मी शहीद

Gursimran Singh |  
Published : Dec 11, 2018, 04:45 PM IST
शोपियां में आतंकी हमला, चार पुलिसकर्मी शहीद

सार

तीन आतंकियों के एक गुट ने उस पुलिस पोस्ट पर फायरिंग शुरू कर दी जब जवान पुलिस फोर्स के बाहर खड़े थे। यह घटना शोपियां जिले के जैनपुरा इलाके की है। 

जम्मू-कश्मीर में नौ चरणों हुए पंचायत चुनाव के शांतिपूर्ण खत्म होने के कुछ ही मिनटों बाद आतंकियों ने शोपियां में घात लगाकर जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक पुलिस पोस्ट पर हमला कर दिया। इस हमले में पुलिस के 3 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था, उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन  बचाया नहीं जा सका। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। 

राज्य पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'माय नेशन' को बताया कि तीन आतंकियों के एक गुट ने उस पुलिस पोस्ट पर फायरिंग शुरू कर दी जब जवान पुलिस फोर्स के बाहर खड़े थे। यह घटना शोपियां जिले के जैनपुरा इलाके की है। इस हमले में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई वहीं एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन डॉक्टर उसकी जान बचाने में नाकाम रहे। 

आतंकी हमले में शहीद पुलिसकर्मियों में कुलगाम के रहने वाले कांस्टेबल अनीस अहमद, गांदेरबल के रहने वाले सीनियर ग्रेड कांस्टेबल अब्दुल माजिद, बांदीपुरी के हाजिन के रहने वाले कांस्टेबल मेहराजुद्दीन और अनंतनाग के हमीदुल्ला शामिल हैं। 

आतंकी शहीद हुए जवानों के हथियार लेकर भागने में सफल रहे हैं। जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान कश्मीर घाटी में रह रहे अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा में तैनात थे। सूत्रों की मानें तो इस आतंकी हमले के पीछे वही आतंकी शामिल हैं, जो पिछले हफ्ते शोपियां में हुए एनकाउंटर से भागने में सफल रहे थे।

"

 हमले के तुरंत बाद भारतीय सेना ने सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के साथ मिलकर पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों के धर पकड़ की कोशिश जारी है।

आतंकियों ने पुलिस जवानों से लूटे गए हथियारों की फोटो भी सोशल मीडिया पर डाली है।

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे